*पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ लाठी एवं डंडे से एक दूसरे पर जानलेवा हमला दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ लाठी एवं डंडे से एक दूसरे पर जानलेवा हमला दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत*
*जिला अनूपपुर एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़ के थाना राजेंद्र ग्राम* आने वाले कस्तूरी व घोवगड गांव में दो पक्षों के बीच विवाद दिनांक 23/6/2021 को होना दोनों ही पक्ष के शिकायत करताओं द्वारा बताया गया किंतु दोनों के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में घटना का समय व स्थान अलग अलग है दोनों ही शिकायतें आज दिनांक 24/6/2021 को थाना राजेंद्र ग्राम में दर्ज की गई है पहली शिकायत तेज प्रकाश गुप्ता पिता ठाकुर प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम घाठा घोबगढ़ द्वारा दर्ज कराते हुए बताया गया कि दिनांक 23/6/2021 को समय करीब 9 बजे रात्रि बिलासपुर गांव से घर जाते समय कैस्तूरी ग्राम में गणेश गुप्ता तुलसी गुप्ता दया प्रसाद द्वारा गाली गलौज कर मारपीट की गई तो वहीं दूसरी शिकायत तुलसी गुप्ता पिता विजय कुमार गुप्ता द्वारा दर्ज करते हुए बताया गया है कि दिनांक 23/6/2021 को शाम करीब 5 बजे अपने घर के सामने टहल रहा था तभी तेज प्रकाश गुप्ता एवं झामू गुप्ता निवासी घोवगढ़ आये और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किये है थाना पुलिस राजेंद्र ग्राम ने दोनों ही मामले पर अपराध कायम करते हुए आईपीसी की धारा452/294/323/506/34/ के तहत विवेचना में लिया है




