Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला सिंगरौली राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप अगले माह तक पूर्ण किया जाये – राजीव रंजन मीणा*

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश

*छ: माह से लंबित राजस्व प्रकरणो का निराकरण मार्च माह तक शत प्रतिशत पूर्ण करे – कलेक्टर*

*राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप अगले माह तक पूर्ण किया जाये – राजीव रंजन मीणा*

बैढन राजस्व न्यायालायो मे छ: माह से लंबित राजस्व प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के साथ मार्च माह तक शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करे और वही राजस्व वसूली अभी तक लक्ष्य के अनुरूप नही की गयी है यह खेद जनक है मार्च माह तक लक्ष्य के अनुरूप सभी उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार राजस्व वसूली किया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के द्वारा दिया गया।

विदित हो कि कलेक्टर श्री मीणा के अध्यक्षता मे राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित हुई जिसमे कलेक्टर श्री मीणा ने तहसीलवार नामातरण वटनवारा सीमाकन प्रकरणो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के अधार पर किया जाये और उन्होने कहा कि कुछ ऐसे भी प्रकरण अधूरे है जिसमे नामातरण बटनवारा तहसीलदार न्यायालय से स्वीकृत होने के बाद भी पटवारियो के द्वारा खसरे मे दर्ज नही किया गया है जिसके कारण आरसीएमएस पोर्टल मे प्रकरण लंबित दिख रहे है और उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित तहसीलदार अपने – अपने क्षेत्रो के प्रकरणो का अवलोकन कर खसरे मे दर्ज कराये और सीमाकन के लंबित प्रकरणो के संबंध मे निर्देश दिये कि अपने अपने दलो को सक्रिय कर सीमाकन के प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण कराये।

कलेक्टर ने *”पीएम किसान निधि”* एवं *”सीएम किसान निधि”* के ऐसे खाते जो अब तक पोर्टल मे अपलोड नही किये गये है उनका शीघ्र निराकरण कराये जाने का निर्देश दिया और इस कार्य को टीएल के विंदु मे सम्मलित किया जाये।

कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणो का निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदन को एल-1 पर ही संतुष्टि पूर्वक निराकृत किया जाये और उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी प्रति दिन इसकी मानीटरिंग भी किया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने उपस्थित राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो की शासकीय भूमियो पर चिन्हित किये गये अतिक्रमणो को हटाने की कार्यवाही निरंतर करते रहे और यह भी निगरानी रखे को कोई नया अतिक्रमण शासकीय भूमि न होने पाये ।

*उक्त बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, जान्हवी शुक्ला सहित चितरंगी, देवसर, सरई के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे ।*

Related Articles

Back to top button