*पंचायतों के उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध के संबंध में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

पंचायतों के उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध के संबंध में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यक्रम तथा आवष्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दी जानकारी
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/14 दिसम्बर 2022/
पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी तथा बताया कि जिले में एक सरपंच तथा 41 पंच पदों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। 15 दिसम्बर 2022 को अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 22 दिसम्बर तक नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए ईव्हीएम से तथा पंच पद के लिए मतपत्र के माध्यम से मतदान होगा।
अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करना होगा। निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए सभा, रैली, जुलूस इत्यादि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। निर्वाचन को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा। उन्होंने जारी प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144, शस्त्र लाईसेंस निलंबन, संपत्ति विरूपण अधिनियम आदि जारी आदेशों के संबंध में जानकारी दी।