*ग्राम पंचायत बेरमा में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वर्तमान सरपंच के द्वारा किया गया ध्वजारोहण*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचायत बेरमा में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वर्तमान सरपंच के द्वारा किया गया ध्वजारोहण*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
।।हर घर तिरंगा।।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी की प्रेरणा से आज़ादी के ७५वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों(अमृत महोत्सव)की श्रंखला में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हमने भी अपने घर में विजयी विश्व आई तिरंगे को फहराने की तैयारी कर ली है
जिन्होंने बेरमा सरपंच कौशल प्रसाद साहू जी के घर से विशाल रैली ग्राम पंचायत बेरमा तक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरमा वहां से संपत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरमा एवं संपत स्मारक तक विशाल रैली का आयोजन किया गया
जिसमें सभी ग्राम वासियों ने इस रैली को सफल बानया आया और यह रैली सभी स्कूलों तक पहुंच कर झंडा घर घर फहराने एवं शिक्षा का विशेष योगदान दिया गया एवं सरपंच ने विद्यालय में यह घोषणा की दशमी एवं 12वीं में प्रथम स्थान ग्रहण करने पर 5100रुपए आने पर इसी 15 अगस्त को दी जाएगी
इस मौके पर उपस्थित बीरन साहू जी, सोने लाल साहू जी, अशोक साहू जी ,भूरा साहू जी ,गिरधारी लाल साहू जी, राकेश साहू जी एवं समस्त ग्रामवासी लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं