महापौर ने खेलों के आयोजन में खिलाड़ियों को दी जायेंगी सभी सुविधायें
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

महापौर ने खेलों के आयोजन में खिलाड़ियों को दी जायेंगी सभी सुविधायें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में पुरस्कार वितरण के साथ राज्य स्तरीय शालेय योग ऑलम्पियाड का हुआ समापन.
जबलपुर संभाग बना ओवरऑल चैम्पियन.
68 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जबलपुर में आयोजित किये गये चार दिवसीय योग ऑलम्पियाड का समापन आज गुरुवार को महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य में पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक लोक शिक्षण डी एस कुशवाहा उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता अर्जुन आवार्डी भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान मधु यादव ने की।
योग ओलंपियाड के समापन समारोह का शुभारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि योग ओलंपियाड का संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग तो होता ही है उसके व्यक्तित्व में भी निखार आता है।
महापौर ने अपने संबोधन में संस्कारधानी में आयोजित किये जाने वाले खेलों में खिलाड़ियों को सभी सुविधायें देने की बात भी कही। उन्होंने ओलंपियाड में विजेता प्रतिभागियों को अपनी ओर से नगद पुरस्कार भी प्रदान किये।
श्री अन्नू ने इस आयोजन में शामिल सभी खिलाड़ियों को डुमना नेचर रिजर्व का भ्रमण भी कराया।
पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में 16 से 19 दिसम्बर तक आयोजित योग ओलंपियाड में प्रदेश के सात संभागों जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर एवं जनजातीय कार्य विभाग से 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के 112 बालक-बालिका तथा 35 अधिकारियों ने सहभागिता की। जबलपुर संभाग योग ओलंपियाड का ओवर ऑल चैम्पियन रहा।
ओलंपियाड में सोलह वर्ष आयु वर्ग में बालक-बालिका दोनों में प्रथम स्थान पर जबलपुर संभाग, द्वितीय स्थान पर ग्वालियर संभाग एवं तृतीय स्थान पर जनजातीय कार्य विभाग रहा।
इसी प्रकार बालक चौदह वर्ष आयु वर्ग बालक में प्रथम स्थान पर जबलपुर संभाग, द्वितीय स्थान पर रीवा संभाग एवं तृतीय स्थान पर ग्वालियर संभाग रहा।
जबकि चौदह वर्ष आयु वर्ग बालिका में जनजातीय कार्य विभाग प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर जबलपुर एवं तृतीय स्थान पर भोपाल संभाग रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जबलपुर संभाग को प्रदान की गई।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को भी शील्ड एवं मेडल प्रदान किए गये।