Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*प्रेक्षक की उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

प्रेक्षक की उपस्थिति में ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

शहडोल/08 जून 2022/

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु स्थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले के प्रेक्षक शिवानंद दुबे (सेवा निवृत्त आई.ए.एस.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय ट्रेनर्स अनिल उपाध्याय प्राध्यापक नेहरू महाविद्यालय बुढ़ार एवं अनिल श्रीवास्तव व्याख्याता डाईट शहडोल ने प्रशिक्षण में प्रशिक्षणर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशानुसार को मतदान संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रियाओं चरणबद्व तरीके से समझाया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान में पीठासीन अधिकारी तथा पी-1 से पी-4 अधिकारी सभी के दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मतदान के पूर्व से लेकर मतदान समाप्त होने तक की प्रक्रिया के दौरान सौंपे गए दायित्वों का विधिवत निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण स्वविवेक के साथ निर्वहन करें। प्रशिक्षकों ने बताया कि पी-1 के पास मतदाता की चिन्हित सूची, अमिट स्याही का प्रभारी होगा एवं मतदाता की पहचान को भी चिन्हित करेगा। इसी तरह पी-2 पंच एवं सरपंच मतपत्रों का प्रभारी होगा, पी-3 जिला पंचायत एवं जनपद मतपत्रों का प्रभारी होगा एवं पी-4 मतपेटी का प्रभारी होगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान होने के पूर्व मतपेटी सिंलिग आदि अभिकर्ताओं की उपस्थिति में कर लें।

अभिकर्ता मतदान एवं मतगणना के लिए अलग-अलग होंगे, मतदान समाप्त होने के 5 मिनट पूर्व पीठासीन अधिकारी मतदान के संबंध में यह भी जानकारी दे कि 3 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा और मतदान करने आए लोंगो को मतदान परिसर में प्रवेश कराकर लाइन में खडे सभी व्यक्तिों का मतदान कराएं। तत्पश्चात मतगणना के पूर्व की सभी तैयारियां कर क्रमशः मतगणना अभिकर्ताओं के समक्ष गणना करें। उन्होंने बताया कि पहले पंच उसके पश्चात सरपंच तथा जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना होगी और विधिवत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गणना प्रारूप में मिलान कर गणना अंकित की जाए।

जिला स्तरीय प्रशिक्षकों ने चैलेंज वोट, टेंण्डर वोट आदि की भी जानकारी उपस्थिति प्रशिक्षणर्थियों को दिए। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन दिव्यांगजन, वृद्वजनों को मतदान में कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। मास्टर ट्रेनर्स ने कहा कि आधार कार्ड़, वोटर आईडी, पासपोर्ट सहित अन्य जो भी राज्य निर्वाचन आयेाग द्वार विहित पहचान पत्र मतदान के लिए वैध माने गए है उन्हें मतदान करते समय मतदाताओं को साथ में रखना होगा। एक मतदाता को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को मतदान करने के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र प्रदान किये जाएगें।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण में प्रेक्षक शिवानंद दुबे (सेवा निवृत्त आई.ए.एस.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने प्रशिक्षणर्थियों की तरह प्रशिक्षण में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर नोड़ल अधिकारी प्रशिक्षण आर.के. मंगलानी प्राचार्य डाइट, जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्वाचन सुफरवाईजर एम.एल. रैकवार, प्रेक्षक लायजिंग आफिसर सतीश कश्यप, कम्प्यूटर प्रभारी निर्वाचन संजय खरे सहित अन्य अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button