*देवरी/जगदीशपुर (इंद्रा) स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र में (धान चोरों) के हौसले बुलंद*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश

*देवरी/जगदीशपुर (इंद्रा) स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र में (धान चोरों) के हौसले बुलंद*
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत देवरी/जगदीशपुर इंद्रा स्व सहायता समूह अध्यक्ष सावित्री पटेल खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों की लगभग 12-13 बोरी धान की चोरी हो गई किसानों ने कहा कि इंद्रा स्व सहायता समूह अध्यक्ष सावित्री पटेल खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक के द्वारा शाम 5:00 बजे के बाद सभी किसानों को धान मंडी से बाहर निकाल दिया जाता है और देखरेख में सभी समिति प्रबंधक के लोग धान मंडी के अंदर रहते हैं
तो फिर धान चोरी कैसे हो गई अब समिति प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी भी मानने से इंकार कर रहा है इसका मतलब यह है कि इंद्रा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सावित्री पटेल खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक खुद ही ऐसे लापरवाही करवा रही हैं क्योंकि जब किसान अपने धान की जिम्मेदारी स्वयं संभाल रहा है तो उन्हें धान मंडी से किसानों को बाहर क्यों निकाल दिया जाता है और
अब किसानों की धान चोरी हो रही है और बोरिया भी चोरी हो रही है तो अब इसकी भरकत कौन भरे और इसका जिम्मेदार कौन होगा इंद्रा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र धान मंडी के खिलाफ किसानों ने पत्रकारों को बुलाकर न्यूज़ के माध्यम से अपनी परेशानियों को बता कर शासन प्रशासन को सूचना देना चाहता है लेकिन खबर चलने के बाद भी अमरपाटन का प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा हैं और खरीदी केंद्र में लापरवाही पर लापरवाही हो रही है अब देखना यह है कि अमरपाटन का प्रशासन ऐसे लापरवाह समिति प्रबंधक पर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ही किसानों के साथ अन्याय होता ही रहेगा और चोरों के भी हौसले ऐसे बुलंद रहेंगे