*जगदीशपुर/देवरी इंद्रा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र में किसानों को नहीं मिल रही सुविधाएं*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*जगदीशपुर देवरी इंद्रा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र में किसानों को नहीं मिल रही सुविधाएं*
पढ़िए पूरा मामला मध्य*जगदीशपुर देवरी इंद्रा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र में किसानों को नहीं मिल रही सुविधाएं*
प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत, ग्राम पंचायत जगदीशपुर/देवरी इंदिरा स्व सहायता समूह धान खरीदी केंद्र में, प्रशासन के द्वारा दी गई सुविधाओं का किसानों को नहीं मिल लाभ, ऐसा किसानों ने लगाया आरोप
किसानों ने कहा तौलाई सिलाई एवं चट्टा लगवाई हम किसानों को ही अपने से देना पड़ता है मजदूरों के लिए पैसा इंदिरा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र खानापूर्ति के लिए चल रहा है लेकिन तोलाई कोई फिक्स नहीं है किसी बोड़ी में 40 किलो 300 ग्राम तो किसी में 41 किलो 300 ग्राम तौलाई करवाई जा रही है जबकि प्रशासन के द्वारा पर्ची में 40 किलो ही लिखा है यदि कोई किसान कहता है कि हमें प्रशासन के द्वारा दी गईं सुविधाएं चाहिए तो इंदिरा स्व सहायता समूह का कहना है कि हमारे पास मजदूर नहीं है जितने मजदूर हैं उतने में ही काम चलाओ नहीं है मजदूर तो हम क्या करें और किसानों की बोड़िया भी चोरी हो जाती है
जब किसान आवाज उठाते हैं तो इंदिरा स्व सहायता समूह के द्वारा कहा जाता हैं कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो खरीदी केंद्र चला रहा है उसी की ही जिम्मेदारी नहीं है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा
इंदिरा सहायता समूह के अध्यक्ष जी ऐसे अपना पल्ला झाड़ते हुए जवाब दे रही हैं क्या सभी जिम्मेदारी किसान ही निभाते रहेंगे किसानों के लिए ही बनी है जिम्मेदारी इंदिरा स्व सहायता समूह के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है
ऐसे पिछले साल भी कई भ्रष्टाचार हुए थे कई गलतियां भी पाई गई थी लेकिन सब जायज है अब देखना यह है कि अमरपाटन का प्रशासन इस बार कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही किसानों को सुविधाएं नहीं मिलेंगी और भ्रष्टाचार चलता ही रहेगा और इंदिरा स्व सहायता समूह के हौसले बुलंद रहेंगे