*29नवम्बर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का जिला शिक्षक सम्मेलन महाराणा स्कूल धौलपुर में आयोजित हुआ*
धौलपुर जिला राजस्थान

शिक्षक समाज का निर्माता- गिर्राज सिँह मलिंगा
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 29नवम्बर।
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का जिला शिक्षक सम्मेलन महाराणा स्कूल धौलपुर में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह मलिंगा बाड़ी विधायक ने अपने संबोधन में शिक्षकों से वादा किया कि आपकी सारी माँगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा।मलिंगा ने कहा शिक्षक समाज का निर्माता होता है शिक्षक देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और समाज को दिशा देता है।औऱ उनोहने शिक्षकों से भी अपना कर्तव्य निभाने की अपील की।

नगरपरिषद सभापति प्रतिनिधि निशान्त चौधरी ने संबोधन में कहाँ कि हमारे जिले में शिक्षकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किये कोरोना काल मे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है कोरोना काल मे शिक्षकों ने आर्थिक मदद भी की और आम जन की सेवा की।

जिला शिक्षक सम्मेलन को सी डी ओ मुकेश कुमार गर्ग,दुष्यन्त बघेल उप प्रधान,डीई ओ केदारगिरी गोस्वामी,सी बी ई ओ सुरेंद्रसिंह परमार,सी बी ई ओ दामोदर लाल मीणा, मुख्य वक्ता आई पी सिंह, संजय शर्मा, जिला संस्थापक चन्द्रभान चौधरी,वीरेन्द्र यादव वैध,, रेखा शर्मा,यदुवीर गुर्जर,भी संबोधित किया संचालन राजेश माहेश्वरी ने किया।

इस अवसर पर चन्द्रभान चौधरी, रेखा शर्मा, रूपसिंह,गंगाराम गुर्जर, भारत गुर्जर, यदुवीर सिंह,राकेश प्रजापति, चौलसिंह, प्रमोद शर्मा, दीमान सिंह, लक्ष्मीनारायण शर्मा, टीकम सिंह, अरविंद भास्त्रा, सोनू जैन, विजय त्यागी, विनोद किरार, चिंकी शर्मा,मीरा शर्मा, डॉली, दुर्गावती राना आदि उपस्थित थे।




