*दिव्यांगजनों को शासकीय सार्वजनिक स्थलों पर आवा गमन में परेशानी न हो इसके लिए रैंप की करें व्यवस्था*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*दिव्यांगजनों को शासकीय सार्वजनिक स्थलों पर आवा गमन में परेशानी न हो इसके लिए रैंप की करें व्यवस्था*
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ रामगोपाल साहू की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश दतिया जिला
श्री रजक
आयुक्त निःशक्त ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की
मध्यप्रदेश शासन के आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक ने गत दिनों दतिया प्रवास के दौरान जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र दतिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण दतिया, दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र दतिया, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समस्त अशासकीय संस्थाओं की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिव्यांगजनों के प्रति अति संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर रैंप बनाकर वाधा रहित करने के निर्देश दिए। जिससे दिव्यांगजन आसानी से आवागमन कर सकें। श्री रजक ने दिव्यांगजनों को सार्वजनिक परिवहन में शासन द्वारा नियमानुसार रिरायतें दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्हांेने दिव्यांगजनों के आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तरों में उत्थान हेतु संचालित शासन की विभिन्न याजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दिव्यांगजनों को उनका लाभ दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री रजक ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि शेष दिव्यांगजनों के लिए सर्वे कराकर दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र समय पर तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराये जाये।
उन्होंने डीआईईसी की पदस्थापना हेतु नियम अनुसार कार्यवाही एवं मेडीकल बोर्ड में मनोचिकित्सक एवं आर्डियोलॉजिस्ट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।