*जिला अधिकारियों ने किया अपनी-अपनी आंगनबाड़ी का निरीक्षण*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला अधिकारियों ने किया अपनी-अपनी आंगनबाड़ी का निरीक्षण*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 03 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की मंशानुसार राज्य शासन द्वारा सामुदायिक व निजी सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्र की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए ‘‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’’ कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर केन्द्र के बच्चों में कुपोषण दूर करने और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं।
जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा गोद ली हुई आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण कर केन्द्र की आवश्यकताओं और सुविधाओं का आंकलन कर संसाधनों की पूर्ति की जा रही है।
इसी तारतम्य में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों और जिला अधिकारियों ने अपनी-अपनी गोद ली हुई आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों के पोषण स्तर, वजन, मध्यान्ह भोजन और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।