Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मेडिकल काॅलेज शहडोल में एयर संप्रेषण यूनिट की स्थापना हेतु 02 करोड़ 10 लाख रूपये की व्यय, भुगतान करने की स्वीकृत गई

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मेडिकल काॅलेज शहडोल में एयर संप्रेषण यूनिट की स्थापना हेतु 02 करोड़ 10 लाख रूपये की व्यय, भुगतान करने की स्वीकृत

शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.सतेन्द्र सिंह ने डीन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासकीय महाविद्यालय शहडोल द्वारा कमिश्नर शहडोल संभाग के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार शासकीय महाविद्यालय शहडोल में डेडीकेट हास्पिटल में मरीजो की संख्या में लगातार अप्रत्याषित वृद्वि होने के परिपेक्ष्य में 260 जंबो सिलेण्डर भरने की क्षमता वाला 01 एयर सप्रेषण यूनिट (ए.एस.यू.) की स्थापना अनुमनित लागत 2 करोड़ 10 लाख रूपये की व्यय भुगतान करने की स्वीकृत राहत आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल के आंमत्रण द्वारा मांग संख्या 58 मुख्य शीर्ष 4245 अन्तर्गत 80- सामान्य, 102- विनाष वाले क्षेत्रो में प्राकृति विनाष, आकस्मिक योजनाओ का प्रबंध योजना शीर्ष 7767- महामारी, रासायनिक जैविक व परमाणु आपदाओ की रोकथाम हेतु जिले को प्राप्त अनाबद्व राषि से 02 करोड रूपये की ब्यय, भुगतान करने की स्वीकृत एवं शेष 10 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से व्यय भुगतान की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को निर्देषित किया गया है तथा अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासकीय महाविद्यालय शहडोल के मांग के अनुसार तथा समिति द्वारा निर्णय के पश्चात यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि क्रियान्वयन एजेंन्सी अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासकीय महाविद्यालय शहडोल होगे तथा आक्सीजन एयर संप्रेषण यूनिट की स्थापना भण्डार क्रय नियमो के पालन करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर जारी वित्तीय नियमों का पालन किया जाए एवं उपकरण एवं प्लांट के मानक सिद्वांत में स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग एवं मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक सिद्वांत का पालन किया जाए इस हेतु तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए साथ ही आक्सीजन एयर सप्रेषण यूनिट की स्थापना के उपरांत व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए एवं क्रय की सामग्री मांग के अनुसार एवं गुणवत्तापूवर्क होनी चाहिए। सामग्री की सम्पूर्ण रख रखावं की जिम्मेदारी डीन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेडिकल काॅलेज शहडोल की होगी। सामग्री का भौतिक सत्यापन कराकर स्टाक पंजी में दर्ज किया जाए तथा फोटोग्राफ आदि भी कलेक्ट्रेट कार्यालय को क्रियान्वयन एजेंसी उपलब्ध कराए।

Related Articles

Back to top button