Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला कलेक्टर ने कहां शिविर लगाकर पुनर्वास संबंधित शिकायतो का कम्पनिया करे निराकरण/ पढ़िए क्या है सच*

सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्टर ने कहां शिविर लगाकर पुनर्वास संबंधित शिकायतो का कम्पनिया करे निराकरण/ पढ़िए क्या है सच*

(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)

कम्पनियो से प्रभावित हुये बेरोजगारो को प्राथमिकता के उपलंब्ध कराये रोजगारः-राजीव रंजन मीना

मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली में 24 अगस्त 2022 को जिला कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भू अर्जन एवं पुनर्वास संबंधी समीक्षा बैठक एनटीपीसी परियोजना विन्ध्यनगर, शासन पावर एवं पावरग्रीड के प्रतिनिधियो के साथ आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये उपस्थित कम्पनियो के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये कि शिविर लगाकर भू अर्जन एवं पुनर्वास संबंधित विस्थापितो के आवेदन पत्रो का शीघ्र निराकरण करे। उन्होने निर्देश दिया कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनो का का भी तत्परता के साथ निराकरण किया जाना सुनिश्चत करे। उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतो के निराकरण पश्चात जिला प्रशासन को जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने एनटीपीसी परियोजना के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि ऐसे विस्थपित जो पात्र है पैकेज का लाभ अभी तक नही मिला है उन्हे शीघ्र ही लाभ प्रदान करे। कलेक्टर ने कहा कि बलियरी में एसेडेस उड़ने से किसानो के खेती का जो नुकाशान होता है उसकी जॉच करे। तथा राखड़ का परिवहन करने वाले वाहन प्रोटोकाल का पालन करते हुये राखड़ का परिवहन करे। साथ ही कैनल में जो दुर्घटनाऐ घटित होती उसके रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाऐ।
कलेक्टर ने शासन पावर के प्रतिनिधि को इस आशय के निर्देश दिये गये कि परियोजना द्वारा ओ.बी बहाव क्षेत्र में आ रही

भूमियो के क्रय की संभी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करे तथा विगत वर्ष अमलोरी क्षेत्र में ओ.बी बहाव से चिन्हित किये गये विस्थापित जिनका नुकशान हुआ है तथा अभी तक उन्हे मुआवजा नही दिया गया। उन्हे तत्काल लाभ प्रदान कराये। साथ ही बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र व्यक्ति जिनका भंत्ता अभी तक चालू नही किया गया है उनका तत्काल बेरोजगारी भत्त चालू करे।
​ कलेक्टर ने निर्देश दिया कि डैम के पास आवागन हेतु सड़क चिन्हित की गई उसका निर्माण कार्य तत्काल सुरू कराये। बैठक में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री बैस के द्वारा बैठक में उपस्थित कम्पनियो के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कहा कि विस्थापितो की कई समस्याऐ जिनका अभी तक निराकरण नही किया गया है उनका तत्परता के साथ निराकरण करे।

उन्होने कहा कि विस्थापितो को प्राथमिकता के साथ कम्पनिया रोजगार उपलंब्ध कराये। साथ जिन विस्थापितो को पैकेज का लाभ अभी तक नही दिया गया उन्हे लाभ उपलंब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यो के द्वारा अपना अमूल्य सुझाव दिया गया। जिसके संबंध में कलेक्टर ने कम्पनियो के प्रतिनिधियो को निर्देश दिया गया कि सुझावो पर शीघ्र अमल करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला सहित सांसद प्रतिनिधि राजकुमार दुबे, जिला पंचायत के सदस्य संदीप साह,पार्षद प्रेमसागर मिश्रा, राम गोपाल पाल, अनिल बैस, खुर्शीद आलम, सरपंच भगवान दास साह, लाले साह सरपंच सहित कम्पनियो के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button