*पसान नगर पालिका में गरीब प्रत्याशी सरफराज खान वार्ड क्र. 7 से लोकप्रियता में सबसे आगे घर-घर जा कर ले रहे मतदाताओं का आशीर्वाद*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पसान नगर पालिका में गरीब प्रत्याशी सरफराज खान वार्ड क्र. 7 से लोकप्रियता में सबसे आगे
घर-घर जा कर ले रहे मतदाताओं का आशीर्वाद
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
जमुना / कोतमा
मध्य प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में नगरी निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है और प्रचार-प्रसार का अंतिम दौर चल रहा है और हर गली मोहल्ले में ताबड़तोड़ डीजे जनसंपर्क रैली की धमाचौकड़ी मची हुई है और आज शाम 5 बजे से प्रचार प्रसार ध्वनि प्रचारक यंत्रों समूह में प्रचार पर प्रतिबंध लग जाएगा
जिसको लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर सभी वार्डों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में पसान नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सरफराज खान ने भी घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लेना शुरू कर दिया है ज्ञात हो कि सरफराज खान सबसे गरीब प्रत्याशी हैं
जोकि गाड़ी धो कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं या यह कहें कि रोज कमाना रोज खाना सरफराज खान की लोकप्रियता इसलिए भी है कि वह व्यवहारिक व्यक्ति हैं और ईमानदार मेहनती होने के साथ-साथ सभी के साथ मिलजुल कर रहने वाले सरफराज खान लोकप्रियता के मामले में अन्य धन्ना सेठों प्रत्याशियों से आगे निकल चुके हैं आखरी फैसला अब वार्ड की जनता को ही 13 जुलाई को अपना मत देकर करना है वैसे इस वार्ड में वर्तमान समय में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।