प्रशासन की मेहरबानी से माधवनगर स्टेशन रोड पर करोड़ों की जमीन लगभग 40000 वर्ग फीट में भू-माफियाओं का कब्जा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

प्रशासन की मेहरबानी से माधवनगर स्टेशन रोड पर करोड़ों की जमीन लगभग 40000 वर्ग फीट में भू-माफियाओं का कब्जा
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के वार्ड 45 रवीन्द्र नाथ टैगोर अमिरगंज माधवनगर में सड़क किनारे स्टेशन रोड पर करोड़ों की बेशकीमती जमीन लगभग आधा एकड़ 40000 वर्ग फीट जमीन भू माफियाओं द्वारा नगर निगम से सांठ गांठ करके सरेआम बेची जा रही है कुछ पर तो चुनाव काल मे जब सारे अधिकारी आचार संहिता के चलते व्यस्त थे तब पक्के छत डाल कर रोड पर दुकानें बन गईं।
बाकी नगर निगम आवास के सामने 22 प्लाट चूना डालकर काट दिए गए क्षेत्रीय लोगों के अनुसार आधे पैसे 50000 दे दिए गए हैं और बाकी के पैसे नीव और दीवाल उठने के बाद दिए जाएंगे।
खेल में भू माफियाओं के अलावा स्थानीय पार्षद और अतिक्रमण दस्ता प्रभारी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
आज ऐसे ही पूरे शहर में अवैध कब्जे हो रहे हैं जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है
नगर पालिका निगम सब जानते हुए भी अनजान बनी हुई है और जनता परेशान है अपनी व्यथा किसे सुनाएं कोई सुनने वाला नहीं है।
कोई ठहोस कार्यवाही नहीं होती और न ही ऐसे मामलों में प्रशासन के लोग कोई नीति तैयार करते हैं।