*जिला भर में खुषियों की दास्तां युवतियां संभाल रही फोर व्हीलर की कमान*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला भर में खुषियों की दास्तां युवतियां संभाल रही फोर व्हीलर की कमान*
जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
खुषियों की दास्तां
जिले की युवतियां संभाल रही फोर व्हीलर की कमान
उमरिया 6 नवंबर – अब युवतियां भी पुरूषों की तुलना में हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। युवतियां भी अब पुरूषों की तरह सडको पर फोर व्हीलर का चालन करती नजर आ रही है। जल्दी ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क के भ्रमण मे उपयोग होने वाली जिप्सियो मे जिले की युवतियां जिप्सी संचालन करते हुए दिखाई देगी।

इसी दिशा में जिला प्रशासन एवं एमपी कॉन द्वारा जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जिले की 30 युवतियों को फोर व्हीलर के चालन के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया है, जो फोर व्हीलर सीखकर फोर व्हीलर का चालन कर रही है।
खुशबु कोल पिता जगदीश कोल निवासी कुमुर्दु तहसील पाली तथा पुष्पा सिंह तहसील बांधवगढ़ ग्राम निगहरी ने बताया कि वे ड्रायविंग का प्रशिक्षण पाकर बहुत ही खुश है, प्रशिक्षण के बाद हमारें लर्निग लाईसेंस भी बन चुके है।
निडर होकर सड़को पर गाडि़यों का चालन कर रही है। इससे हमें लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
*पढ़िए उमरिया जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट*




