*सोनाडी ग्राम पंचायत में चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के बराबर फलों को तौलकर जनता को किया गया वितरण*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*सोनाडी पंचायत में जीतने वाले जनपद सदस्य सरपंच पंच के बराबर फलों को तौलकर जनता को वितरण किया गया*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाडी में पहली बार हरिजन सीट आई थी जिसमें गांव के जनता के द्वारा श्रीमती पार्वती सरोज कोरी की पत्नी को 13 सौ वोटर ने 973 बोट दे कर 808वोट से सोनाडी पंचायत की जनता ने भारी मतों से विजई बनाएं
जीतने के बाद
जनपद सदस्य चंद्रभान सिंह गोड वार्ड नंबर 8 से 171 वोट से विजई हुए
सरपंच श्रीमती पार्वती कोरी पति सरोज कोरी 9 73 बोट प्राप्त हुए 808 वोटो से विजई हुई
पंच प्रवीण कुमार शर्मा उर्फ टिंकू वार्ड नंबर 7 से विजई हुए
कमलभान कुशवाहा वार्ड नंबर 16 से विजई हुए
चंद्र वती कुशवाहा वार्ड नंबर 3 से विजई हुई
बेटीबाई लोनी वार्ड नंबर 6 से विजई हुए
इनके विजई होने पर
संचालन करने वाले लव कुश कुमार मिश्रा
रामनगर ब्लॉक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बंसीलाल सिंह गोड
पूर्व सरपंच रामनरेश सिंह
मानेंद्र सिंह
राम सुशील लोनी अतुल पटेल
एव सोनाडी ग्राम पंचायत की जनता जनार्दन इनके द्वारा जनपद सदस्य वर्तमान सरपंच एवं पंचों को आम और केले के साथ खुशियों की लहर और जयकारा करते हुए इनको वजन किया गया
सोनाडी ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनपद सदस्य और पंचों से जानकारी लेने पर यह उनके द्वारा बताया गया कि यहां पर हमारे गांव के पास पर्वत चोटी गिद्ध महाराज विराजमान हैं उनके आशीर्वाद से हम लोग चलते हैं और मेरा जहां तक मानना है कि जिस तरह मुझे जनता चुनी है मैं उनके हर कारों के लिए तत्पर खड़ा रहूं और उनके कार्य को मैं सफल बनाओ यह मेरा लक्ष्य है जितना मेरे द्वारा इन लोगों का सेवा करते बनेगा हम सेवा करते रहेंगे