*त्रिवेणी शंकर तिवारी बने अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष लगा बधाइयों का ताता*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

त्रिवेणी शंकर तिवारी बने अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष लगा बधाइयों का ताता
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जमुना/कोतमा/
अनूपपुर जिले के कोतमा में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिवेणी शंकर तिवारी निवासी सकोला को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच अनूपपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उक्त नियुक्ति अधिवक्ता त्रिवेणी शंकर तिवारी की सामाजिक सक्रियता तथा अधिवक्ता हित के प्रति समर्पण भावना निष्ठा लगन को देखते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार बलेचा द्वारा की गई है और अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता है कि आप सदैव अधिवक्ता हित एवं कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहेंगे ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व इंदौर में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेशभर के अधिवक्ता सम्मिलित हुए उक्त दौरान ही तिवारी की नियुक्ति की गई है तिवारी ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ संगठन ने मुझे जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी और लगन के साथ पूरा करूंगा इनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया राजेश तिवारी शैलेंद्र विश्वकर्मा नूर मोहम्मद तन्हा के साथ-साथ सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कहा कि अब संगठन और अधिक मजबूत होगा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।