*निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
अंतिम प्रकाशन संबंधी राजनैतिक दलों की बैठक मतदाता सूची में पुनरीक्षण के बाद जुड़े 43 हजार 989 मतदाता
—–
सतना 05 जनवरी 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची की अद्यतन जानकारी दी गई। इस मौके पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां और सीडी प्रदान की गई।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रारूप 6 में नाम जोड़ने के 59 हजार 947 आवेदन प्राप्त हुए थे। फॉर्म 7 के 15 हजार 881 और फॉर्म 8 के 18 हजार 225 आवेदन मिलाकर कुल 94053 आवेदन प्राप्त हुए। संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले की मतदाता सूची में 43 हजार 989 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इस प्रकार अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में अब 16 लाख 27 हजार 919 कुल मतदाता हैं। जिले के जेंडर रेशियों में 3.5 प्रतिशत और ईपी रेशियों में 1.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर सुधार हुआ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की निरंतर प्रक्रिया अब पुनः शुरू हो गई है। लेकिन अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं के नाम मतदाता अनुपूरक सूची में जोड़े जाएंगे। इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रमाकांत गौतम, साबिर खान, रामसरोज कुशवाहा, मीडिया प्रतिनिधि संजय शाह संपादक भी उपस्थित रहे।