*शासकीय दर लागू होने के बाबजूद प्राइवेट एम्बुलेंस के नाम पर लूटपाट जारी*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

शासकीय दर लागू होने के बाबजूद प्राइवेट एम्बुलेंस के नाम पर लूट खसोट जारी
अनूपपुर
एम्बुलेंस के नाम पर गरीब जनता को कुछ प्राइवेट एम्बुलेंस मालिक और ड्राइवर की मिली भगत से जहाँ 2 हजार रुपये लगते है वहां का चार्ज 4 से 5 हजार लोगों से वसूला जा रहा है मजबूरी में लोग जान बचाने के चक्कर मे देने को मजबूर हैं अनूपपुर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में इस समय कोरोना महामारी के समय कुछ लोग मानवता भूल कर लोगो को लूटने में लगे इनका बस चले तो लोगो की गर्दन में चाकू लगाकर लूट ले मजबूरी का फायदा उठाने में लोग बिल्कुल नही डरते इस समय हर व्यक्ति को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, इंजेक्शन की आवश्कता हैं सभी जगह इन सब चीजों को काला बाजारी के चलते कोई भी डर तय नही हैं प्रशासन की दर तय होने के बाद लोग लूटने को मजबूर है और लोग लूटने के लिए तैयार खड़े है एम्बूलेन्स कोरोना मरीजो को अनूपपुर से शहडोल ले जाने के लिये बसूल रहे है चार हजार रूपये चालक खुद को मालिक बता कर कर रहा है मनमानी जिला चिकि,अनूपपुर से ले जा रहा मरीज शासन ने किया है रूट का दर तय के बाद कर रहे मनमानी अभी शहडोल में इसी कारण बॉबी ट्रेवल्स पर पुलिस ने कार्यवाही कर ड्राइवर और मालिक को हिरासत में लिया गया है।
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट*



