Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना छोला पुलिस ने शातिर महिला चोर से 4,50,000/- रूपए का माल किये बरामद शहर में कई मामले है दर्ज

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना छोला पुलिस ने शातिर महिला चोर से 4,50,000/- रूपए का माल किये बरामद शहर में कई मामले है दर्ज

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

आरोपिया महिला के खिलाफ शहर में दर्ज है चोरी के डेढ़ दर्जन अपराध-

मध्य प्रदेश जिला भोपाल के अंतर्गत थाना छोला में घटना का विवरण- दिनांक 21.05.24 को फरियादी विजय यादव पिता नंदलाल यादव उम्र 45 साल निवासी म.नं. 262 चंदन नगर छोलामंदिर भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया

फूल माली का काम करता हूँ कि दिनांक 15.05.24 को सुबह 08/00 बजे काम करने चला गया था

घर पर मेरी पत्नि थी मेरी पत्नि ने दिन 03/00 बजे फोन कर बताया कि गोदरेज खुली पडी है

सामान विखरा पडा है गोदरेज मे रखा सामान कोई चोरी कर ले गया

गोदरेज मे हम चारो भाईयो ने छोटे भाई की शादी के लिये जेबरात जोडकर रखे थे चोरी चले गये, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 313/24 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री सुंदर सिंह कनेश, अति.पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र नागर के नेतृत्व में चोरी गये माल एंव अज्ञात चोर की तलाश हेतु टीम गठित की गईl

टीम व्दारा घटना स्थल के कैमरो के फुटेज प्राप्त कर मोहल्ले के सभी फुटेज एकत्रित किये गये

फुटेज मे एक महिला घर से निकल कर दूर खडी स्कूटी से जाती हुई दिखाई दी बाद, सीसीटीव्ही कैमरो की चैन तैयार की गई

आज दिनांक 25.05.24 को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिये की महिला भानपुर बाजार मे स्कूटी सहित घूम रही है मुखविर की सूचना की तस्दीक कार्यवाही करते हुये

संदेही महिला रजिया खान पिता हसुन खान म्र 36 साल निवासी जनता क्वाटर थाना ऐशवाग को पकडकर पूछताछ की गई

जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपिया की निशादेही पर आरोपिया के घर से चोरी किये गये

सोने चांदी के जेबर जिसमे 3 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवर, 2.800 मिलीग्राम सोने के जेवर एंव एक स्कूटी कुल कीमती 450000 रूपये जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया, आरोपिया से पूछताछ जारी है।

माल बरामद करने एंव आरोपिया को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी थाना छोलामंदिर सुरेशचन्द नागर, उनि शिवेन्द्र मिश्रा, सउनि राकेश शुक्ला, सउनि महावीर मिश्रा, प्रआर जयप्रकाश, प्रआर सुजीत पटेल,प्रआर शत्रुघन, प्रआर मनोहर,आर भरत शर्मा, आर मुकेश गुर्जर, मआर पूजा पटेल, मसै किरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपिया- रजिया खान पिता हसुन खान उम्र 36 साल निवासी म.नं. 353 जनता क्वाटर थाना ऐशवाग भोपाल।
आपराधिक रिकार्डः-
क्रमांक अपराध क्रमांक धारा थाना
1 224/96 454,380 भादवि ऐशवाग
2 32/05 294,324,506,34 भादवि
3 408/14 294,323,506,34 भादवि
4 282/17 380 भादवि
5 132/06 454,380 भादवि श्यामला हिल्स
6 504/09 380 भादवि शाहजहानाबाद
7 572/13 380 भादवि हनुमानगंज
8 511/13 380 भादवि
9 396/15 380 भादवि
10 397/15 380 भादवि
11 398/15 380 भादवि
12 1026/21 379 भादवि
13 1193/21 457,380 भादवि
14 490/14 454,380 भादवि जहांगीराबाद
15 492/19 380 भादवि गौतमनगर
16 177/23 380 भादवि अशौकागार्डन
17 708/23 454,380 भादवि निशातपुरा
18 92/23 411,413 भादवि सराफा,इंदौर
19 313/24 380 भादवि छोलामंदिर

Related Articles

Back to top button