*विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर मे 563 लोगों को किया गया लाभान्वित*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर मे 563 लोगों को किया गया लाभान्वित
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/10 अप्रैल 2022/
विश्व होम्योपैथिक दिवस/हैनीमैन जयंती 10 अप्रैल के अवसर पर होम्योपैथिक उपचार औषधालय मे स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता शिविर एवं योग शिविर का आयोजन किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. कोकिला सारीवान ने बताया कि जिले के चार होम्योपैथी औषधालय में शिविर के माध्यम से 563 लोगों को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर मरीजों एवं नागरिकों को आयुष क्योंर ऐप के संबंध में जानकारी दी गई तथा इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा घर बैठे दी जा रही सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई इस अवसर पर कई नागरिकों के एंड्रॉयड फोन से आयुष क्योंर ऐप डाउनलोड कराया गया।