जिला अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान नकद जप्ती की गई राशि को लेकर की गई चर्चाएं
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान नकद जप्ती की गई राशि को लेकर की गई चर्चाएं
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी द्वारा जप्त की गई 4 लाख 47 हजार 308 रुपए की नकद राशि के रिलीज के संबंध में शनिवार को सीईओ जिला पंचायत और समिति संयोजक संजना जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस मौके पर समिति के सदस्य अखिलेश पाठक, टीओ तोकानंद टेकाम, जिला समन्वयक बद्री दहायत एवं आवेदक गण उपस्थित रहे।
बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 में पांच प्रकरणों में जप्त की गई नकद राशि के संबंधित को रिलीज करने के संबंध में चर्चा की गई।
अपील समिति द्वारा सभी संबंधितों से बारी-बारी से पक्ष सुना गया। समिति में निर्णय हुआ कि इन प्रकरणों में राशि जप्ती की एफआईआर थाने में की गई है, या नहीं।
इसके अनुसार राशि रिलीज करने की कार्यवाही की जाएगी।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान उतैली के आनंद कुमार गुप्ता से 2 लाख 3 हजार 348 रूपये, पर्ण कुटी चित्रकूट के प्रवीण पाण्डेय से 61 हजार, पुतरी चुआ के वेद नारायण से 65 हजार, प्रयागराज यूपी के बृजेश सिंह से 50 हजार तथा थाना सलेहा पन्ना के कृष्ण कुमार चौरसिया से 67 हजार 960 रूपये की नकद राशि जप्त हुई थी।




