*महिला स्वच्छता मित्रों को परिधान एवं पुष्पगुच्छ भेंट*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने किया स्वच्छता मित्रों को सम्मानित
महिला स्वच्छता मित्रों को परिधान एवं पुष्पगुच्छ भेंट
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/08 मार्च 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन मंगलवार को एनआईसी कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मित्रों राधा, गोमती, दुर्गा, सरिता एवं चित्रमणि को परिधान एवं मिष्ठान सहित पुष्पगुच्छ देकर उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया। नगर की ये स्वच्छता मित्र अपने – अपने वार्डों में सुबह एवं शाम सुचारू से स्वच्छता का कार्य बड़ी लगन एवं निष्ठा से करती है जिसके लिए कलेक्टर ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष नगरपालिका उर्मिला कटारे, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक विजेंद्र सिंह ठाकुर, विष्णुकांत विश्वकर्मा, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।