*खुषियो की दास्तां यूक्रेन से वापस लौटे साजन प्रजापति, तो परिजनों ने फूल मालाओं से किया स्वागत परिवार हुआ भाव विव्ह*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*खुषियो की दास्तां यूक्रेन से वापस लौटे साजन प्रजापति, तो परिजनों ने फूल मालाओं से किया स्वागत परिवार हुआ भाव विव्ह*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में – भारत शासन के प्रयासों से लगातार हमे मदद मिलती रही। समस्या अनेक थी पर देश के झंडे के नीचे एक सुरक्षा का भाव था जिसे लेकर हम आगे बढ़ रहे थे और भारत की अहमियत और अपनो के बीच होने की बात अब समझ में आ रही थी । यह कहना है कि यूक्रेन से उमरिया लौटे साजन प्रजापति निवासी चपहा ।
साजन के वापस उमरिया लौटने पर घरवालों ने फूलमालाओं से स्वागत किया इस दौरान सागर का परिवार भाव विहवल हो गया। खुशी के कारण मां के आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे और पूरा परिवार पड़ोस साजन का स्वागत करने घर पंहुचा। यूक्रेन के रूस के द्वारा किये गए हमले के दौरान का अनुभव बताते हुए साजन ने बताया कि जिस बिल्डिंग में वो रहते थे उसी के समीप मिशाइल गिरा जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन छोड़ने की तैयारी कर ली छात्रों ने आपस मे चंदा किया और बस के माध्यम से रोमानिया बॉर्डर पंहुचे साजन ने बताया कि जिस बस में वे सफर कर रहे थे उसमें उन्होंने भारतीय झंडा तिरंगा लगा रखा था जिसके कारण उन्हें कहीं भी असुविधा का सामना नही करना पड़ा,बल्कि कई जगह यूक्रेन की सेना ने उनकी मदद की रोमानिया में उन्हें सेल्टर हाउस में तीन दिन रुकना पड़ा इस दौरान रोमानिया सरकार भारतीय दूतावास सहित रोमानिया के स्वयंसेवी संगठनों ने उनकी भरपूर मदद की,जिसके बाद भारत सरकार ने साजन की फ्लाइट से टिकट कराई दिल्ली आने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने एयरपोर्ट के उनका स्वागत किया उन्हें एमपी भवन में रोका गया
फिर दिल्ली से जबलपुर फ्लाइट से भेजा गया साजन ने बताया कि इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही हुई हर मोर्चे पर भारत सरकार ने उनकी भरपूर मदद की । इस दौरान साजन की मां कापसी बाई अपने बेटे के सुरक्षित घर पंहुचने की खुशी में भाव विहवल होकर रुआंसी हो गई और भरे मन आए बेटे की सकुशल वापसी का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है साजन के पिता राजीव ने भी सरकार को धन्यवाद दिया।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी