*कोविड कल्याण योजना का लाभ पीड़ित परिवारों को तत्काल दिलाएं – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कोविड कल्याण योजना का लाभ पीड़ित परिवारों को तत्काल दिलाएं – कमिश्नर
जल जीवन मिशन के कार्य समय – सीमा में पूर्ण कराएं – कमिश्नर
रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार मुहैया कराएं – कमिश्नर
कमिश्नर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / 18 अगस्त 2021 /
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कोविड कल्याण योजना का लाभ पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता के साथ दिलाने के निर्देश शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि, कोविड कल्याण योजना का लाभ पीड़ित परिवारों को दिलाने के लिए कलेक्टर्स एवं विभागीय अधिकारी स्वयं पहल करे और कोविड परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि कोविड कल्याण योजना के अन्तर्गत कई प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति देने का भी प्रावधान है।
कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि वे अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की सतत माॅनिटरिंग करेंगे तथा अनुकंपा नियुक्ति दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन बुधवार दिनांक 18 अगस्त 2021 को संभाग स्तरीय विकास एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक में कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में पौधरोपण कार्य की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने शहडोल संभाग के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों केा निर्देश दिए कि, शहडोल संभाग में प्राथमिकता के साथ पौधरोपण करें तथा पौधरोपण के लिए जन मानस को भी प्रेरित करें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा केलिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में शहडोल संभाग में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण तेजी से करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्याें की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय – सीमा में पूर्ण कराएं। कमिनर ने कहा कि, जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा कलेक्टर जिला स्तर पर करें तथा निर्माण कार्याें में गति लाएं। बैठक में कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए तथा युवाओं को रोजगार मुहैया कराएं जाए। बैठक में कमिश्नर ने राइस मिलिंग एवं खाद्यान्न उठावं की समीक्षा भी की।
बैठक में उप पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन, वन संरक्षक ए.के. वर्मा, कलेक्टर शहडोल डाॅ.सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद शिरालकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, उपायुक्त राजस्व बीके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अनूपपुर सोनिया मीना, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।