*जिला सिंगरौली में निकाली गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पैदल यात्रा पढ़िए क्या है सच*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*जिला सिंगरौली में निकाली गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पैदल यात्रा पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली बैढ़न द्वारा निकाला गया पद संचलन जगह जगह पर सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने पुष्प की बर्षा करके और टेन्ट लगाकर जगह जगह पर किया गया स्वागत सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विलौंजी के परिसर में एकत्रिकरण होकर रिलायंस चौराहा विलौंजी सत्या लक्ष्मी लाड़ली मार्ग सब्जी मंडी काली मंन्दिर न्यायालय फब्बारा चौराहा से वापिस होते हुए तुलसी मार्ग से रामलीला मैदान में हुआ समापन!

आजके इस पद संचलन में शामिल हुए लोगों ने पूरी ड्रेस पहनकर सफेद सर्ट खाखी फुल पैन्ट सर पर काली टोपी हाँथ में दंड लेकर माथे पर लाल तिलक लगाकर शान्ति प्रिय ढंग से हजारों की संख्या में बच्चे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जुडे प्रशिक्षणाथियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, प्रभात फेरी के पश्चात रामलीला मैदान में हुआ समापन जहाँ आऐ हुए लोगो की जलपान की व्यवस्था भी कराई गई!इस प्रकार का आयोजन हर बर्ष किया जाता है संघ के द्वारा एक झलक देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे हिन्दू संगठनों में सबसे शक्तिशाली संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नाम से जाना जाता है*




