*ग्रामीण विकास के कार्याें में मशीनों से कार्य कराना बर्दाश्त नही, होगी सख्त कार्यवाही – कमिश्नर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मजदूरों को भरपूर काम दिलाना सुनिश्चित करें – कमिश्नर
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं – कमिश्नर
ग्रामीण विकास के कार्याें में मशीनों से कार्य कराना बर्दाश्त नही, होगी सख्त कार्यवाही – कमिश्नर
कमिश्नर ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभागों की समीक्षा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/23 मार्च 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित कार्याें में मजदूरीमूलक कार्याे का सृजन कर मजदूरों को भरपूर रोजगार मुहैया कराए। कमिश्नर ने कहा है कि मजदूरों की मजदूरी का समय पर भुगतान भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए है कि मजदूरी भुगतान व्यवस्था में सुचिता और पारदर्शिता होना चाहिए, मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में मजदूरों की पलायन की स्थिति निर्मित नही होनी चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन बुधवार को पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। कमिश्नर ने सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्याें में किसी भी स्थिति में मशीनों का उपयोग नही होना चाहिए। निर्माण कार्याे में मशीनों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि आवश्यक होने पर पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने निर्देष दिए है कि किसी भी स्थिति में गरीब की रोटी नही छिननी चाहिए, मजदूरों को भरपूर मजदूरीमूलक कार्य मिलना चाहिए और शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में मजदूरों का पलायन नही होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें निर्माण कार्याें में गडबड़ी या भ्रष्टाचार करने पर सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का प्रशासन संरक्षण करेगा वही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने शहडोल संभाग में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में पेयजल की कमी की स्थिति निर्मित नही होनी चाहिए इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अधिकारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी संयुक्त कार्ययोजना बनाए तथा ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के कार्याें की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल हिमांशू चंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।