*हर पीड़ित गरीब के सम्मान मे भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मैदान मे*
जिला अमेठी उत्तर प्रदेश

*हर पीड़ित गरीब के सम्मान मे भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मैदान मे*
भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान ओम साहू 299 विधानसभा तरबगंज गोंडा से चुनाव लड़ रहे हैं उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र के पीड़ित वन्छित् लोगो कि कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है और न् ही क्षेत्र मे कोई कार्य किया जाता है और जब लोग अपनी समस्या लेकर जाते हैं मौजूदा प्रीतिनिधि के पास तब डॉट कर भगा देते हैं और कहते हैं कि जा भाग यहाँ से हम तुम्हारे लिए थोड़ी न् बैठा हूँ मेरे पास इतना प्रव्छ्न् सुनने के लिए समय नहीं।
और आगे प्रेस्वर्ता मे बताया कि तब लोग मुझे मदद कि गुहार लगाते हैं मैं पूरी मदद करने का प्रयास करता हूँ जो पिछले चार सालो से कर रहा हूँ, केवल गोंडा ही नहीं अन्य जिलों मे भी जो मुझसे हो सकता है करता हूँ और अभी पिछले करोनाकाल् के समय शहर के तमाम लोगो को रहने खाने का व्यस्था किया।
ओम साहू के समर्थन मे
भारतीय जागृति मिशन के
संस्थापक सुरेश गुप्ता दिल्ली के अवाहन् पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद साहू
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ चिंता राम
राष्ट्रीय व्यापार अध्यक्ष तिलक राम उत्तर प्रदेश सह सचिव राम जगत अयोध्या , दिल्ली प्रदेश महासचिव अमित सिंह, पूर्वी दिल्ली सचिव जितेंद्र कुमार , दिल्ली प्रदेश, कार्यकारिणी सदस्य अंकित जैन,
युवा अध्यक्ष अंबेडकर नगर राजकुमार तेली , लखनऊ कार्यकारिणी सदस्य रवि महाजन,
आर्य नगर गोंडा कार्यकारी सदस्य प्रवीण तिवारी,
अनूप साहू युवा उपाध्यक्ष जिला अंबेडकर नगर, राम सिंगार साहू युवाजिला महासचिव,
अर्जुन साहू कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश
अंकित जयसवाल 299 विधानसभा तरबगंज युवा अध्यक्ष
दिल्ली कार्यकारी सदस्य अशोक माथुर,
जिला बलरामपुर कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार,
आदरणीय समाज सेवक चंद्रिका प्रसाद जी भारतीय जागृति मिशन के जिला अध्यक्ष अंबेडकरनगर राजकुमार अनूप साहू जिला युवा उपाध्यक्ष अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश सह सचिव राम जगत जी, उत्तर प्रदेश अयोध्या महिला उपाध्यक्ष रीना यादव जी, अर्जुन साहू कार्यकारिणी सदस्य जिला गोंडा ,
बाके बिहारी मध्यप्रदेश, मो कलीम उत्तराखंड,राजा राम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य झारखंड, बिराज साहू असम आदि कई प्रदेशो से लोग शामिल हुए।
भारतीय जागृति मिशन के संस्थापक माननीय सुरेश गुप्ता जी ने यह भी कहा शोषित पीड़ित वंचित के लिए कार्य करती है भारतीय जागृति मिशन का पदाधिकारी कहीं से भी चुनाव लड़ेगा किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ेगा उसका समर्थन भारतीय जागृति मिशन करेगी
BJM, का एक ही सपना
हर घर में खुशहाली हो कहीं कोई दुखी ना हो किसी के ऊपर अत्याचार ना हो