*जिला के लोक सेवा केंद्र के अधिकारियों द्वारा गरीबों से की जा रही है लूटपाट*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला के लोक सेवा केंद्र के अधिकारियों द्वारा गरीबों से की जा रही है लूटपाट*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी के साथ जिला क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में
लोक सेवा केंद्र के उप केंद्र बने लूट का केंद्र
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीधे साधे भोले भाले लोगों के साथ लूटपाट ना हो इस उद्देश्य को लेकर लोक सेवा केंद्रों की व्यवस्था की गई है ताकि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर निर्धारित समय सीमा पर सभी लोगों के ऑनलाइन काम हो सके किंतु लूट से बचने वाले केंद्रों में ही लुटेरे बैठ जाएं सुशासन की परिकल्पना कैसे पूरी होगी जी हां मामला कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत कोड़िया का है जहां लोक सेवा केंद्र आशीष चौधरी द्वारा चलाया जा रहा है

जहां बंधी निवासी रमेश यादव से ₹600 जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर लिए गए इन्हें अपनी बेटी की पढ़ाई आगे बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था आधार कार्ड अपडेट नहीं था तो आधार कार्ड अपडेट कराकर 12 जून तक जाति प्रमाण पत्र बनाकर देने की बात को लेकर सौदा हुआ था

इसी प्रकार कल्लू बर्मन कौड़िया निवासी से ₹450 फौती उठाने के नाम पर लिए गए चिंता की बात यह है की भारत सरकार या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ भी किया जाए उसमें लूट का रास्ता खोज ही दिया जाता है तब किसी शायर की शेर याद आती है की एक ही उल्लू काफी है बर्बाद गुलिस्तां करने को अंजामे गुलिस्तां क्या होगा हर शाख पे उल्लू बैठा है।





