*सतना जिले में देखी गई अनोखी (शादी) (दुल्हा) बना आरोपी पुलिस बनकर गये बराती*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*सतना जिले में देखी गई अनोखी (शादी) (दुल्हा) बना आरोपी पुलिस बनकर गये बराती*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के सतना जिले में अनोखी शादी देखने मिली. इस शादी में दूल्हा एक कैदी था और बाराती थे पुलिस वाले. पुलिस हिरासत में एक आरोपी की गाजे बाजे के साथ शादी हुई. डीजे की धुन पर नाचते गाते बाराती दुल्हन लेने पहुंचे. शादी भी हुई. लेकिन विदाई के बाद दूल्हा जेल लौट गया और दुल्हन ससुराल.
वैसे तो आपने कई तरह की शादी देखी होंगी लेकिन सतना में हुआ ये विवाह समारोह अपने आप में अकेला था. इसमें दूल्हा जेल से आया एक आरोपी थी. और बाराती वर्दीधारी थे. मामला सतना जिले के मैहर का है. यहां पर मैहर जनपद अंतर्गत आने वाले करुआ गांव में एक बारात पहुंची. दूल्हे को देख सब हैरान रह गए. क्योंकि वो पुलिस की हिरासत में था. उसके साथ बाकी बारातियों के साथ साथ पुलिस वाले भी थे.
शादी के बाद जेल लौट गया दूल्हा
सतना जिले के घूरदांग निवासी विक्रम चौधरी और उसके पिता पर मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप है. दोनों को 14 मई को कोलगवा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से पिता पुत्र को जेल भेज दिया गया था. आरोपी विक्रम चौधरी की शादी करुआ निवासी रामनरेश की पुत्री के साथ पहले से तय थी. शादी 16 मई को होना थी. आरोपी विक्रम चौधरी ने न्यायालय में आवेदन दिया. अदालत ने पहले से तय शादी को तो हरी झंडी दे दी लेकिन पुलिस के कड़े पहरे में. कोर्ट के आदेश के मुताबिक टीआई, एसआई, एएसआई मुंशी और 4 पुलिसकर्मियों सहित 8 की टीम के साथ विक्रम को बारात के साथ मैहर के लिए रवाना किया गया.बिन दूल्हा ससुराल पहुंची दुल्हन
धूमधाम से बारात लगी. जयमाला हुई. सात फेरे हुए और विदाई भी. लेकिन विदाई के बाद नव नवेली दुल्हन बिना दूल्हे के ससुराल चली गयी. दूल्हे राजा वापिस जेल पहुंचा दिए गए. दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी के एक दिन पहले पता चला कि वर और समधी जेल चले गए. शादी पहले से तय थी. सारी तैयारी हो चुकी थी इसलिए फिर खुशी खुशी बिटिया को विदा कर दिया गया.
दूल्हे राजा ने अदालत औऱ पुलिस को दिया धन्यवाद
दूल्हे राजा विक्रम चौधरी भले ही जेल से फेरे लेने आए हों लेकिन शादी से खुश बहुत थे. शादी भी अलबेली थी. बारातियों के साथ उसके लिए 8 पुलिस वाले जो तैनात थे. शादी के बाद दूल्हा मियां जेल भेज दिए गए लेकिन उन्होंने शादी की इजाजत देने के लिए अदालत का धन्यवाद अदा किया. साथ ही पुलिस को भी शुक्रिया कहना नहीं भूले.