Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

बरही वन विभाग अधिकारियों की मेहरबानी से खुलेआम अवैध उत्खनन एवं चल रही है पेड़ों की कटाई

कटनी जिला मध्य प्रदेश

बरही वन विभाग अधिकारियों की मेहरबानी से खुलेआम अवैध उत्खनन एवं चल रही है पेड़ों की कटाई

(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)

वन विभाग रक्षक ही बन गया जंगल का भक्षक अवैध उत्खनन और अवैध कटाई खुद वन विभाग धड़ल्ले से बेखौफ करवा रहा है।
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बरही के वन क्षेत्र में वन विभाग के ही करौंदी और कुआं चौकी प्रभारी पंकज डिवेदी जो करौंदी से कुआं बीट पर अकेले कब्जा जमाए बैठे हैं और अकेले ही बिचपुरा का क्षेत्र भी देखते हैं जंगल के भीतर ही भीतर संकरा रास्ता छिदिया होकर खंना बंजारी होकर निकलता है वहां से नाले से रेत निकलवाई जा रही है और साथ साथ साल और आंवला की लकड़ी कटवाकर खन्ना बंजारी के टाल तक पहुंचाई जा रही है। और एक कर्मचारी को इतने वर्षों तक विभाग इतनी खुली छूट और मेहरबानी देकर रखेगा तब ऐसा होना लाजमी है।

सूत्र का तो यहां तक कहना है कि पंकज द्वेदी बरही क्षेत्र का सबसे बड़ा सी सी एफ है उसकी राजनैतिक पकड़ है उसे कोई नहीं हटा सकता।

पर ऐसे और से ही हमारी वन सम्पदा को लुटते हुए खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता है

अब भलमनसाहत इसी में है कि अधिकारी उचित जांच करके झुरहा नाला और छिंदिया रास्ते की जांच करके जिम्मेदारों पर उचित दंडात्मक कार्रवाई करे और वर्षों से अंगद की तरह जमे लोगों को वहां से हटाया जाए।

कृपया ऐसी दमदार खबरों के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ

फिर मिलेंगे ऐसे ही खास खबरों के साथ

Related Articles

Back to top button