Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

उचेहरा थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने अरहर के खेत में कई लाखों का अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे

तहसील उचेहरा जिला सतना मध्य प्रदेश

उचैहरा थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने अरहर के खेत में कई लाखों का अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे

(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)

मध्य प्रदेश सतना जिला थाना उचेहरा
दिनांक 10/10/23

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के निर्देशन पर एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उचेहरा सतीश मिश्रा के कुशल नेतृत्व अवैध रूप से गांजा की खेती करते पकड़ा गया आरोपी*

*विवरण:–* दिनांक 9.10.23 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की रामबालक केवट निवासी नरहटी अपने अहरी के पास अरहर के खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे उगाए हुए है जिस पर तुरंत थाना उचेहरा टीम मौके पर पहुंची,जहां अहरी के बगल में अरहर के खेत में हरे छोटे बड़े 1840 पौधे गांजे के मिले ,जिसके संबंध में आरोपी से पूछा गया तो किसी तरह के विधि दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए,जिनको उखड़वा कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

*आरोपित धारा–* 8/20,एनडीपीएस एक्ट

*जप्तशुदा माल:–* 1840 नग छोटे बड़े पतले मोटे गांजे के हरे पौधे वजनी 131 किलो कीमती 13,10,000 रुपए ।

*नाम आरोपी–* रामबालक केवट पिता रामलाल केवट निवासी नरहटी थाना उचेहरा

*सराहनीय भूमिका–* निरीक्षक सतीश मिश्रा, उप निरी एसएस वर्मा, उप निरी मोतीलाल रावत,एएसआई छबीलाल पयासी,प्रधान आर 610 रविशंकर दुबे,आर 980 महीप तिवारी की रही।

Related Articles

Back to top button