नींद लगने से पेड़ से टकराई ट्रक मौके पर हेल्फर की मौत*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

नींद लगने से पेड़ से टकराई ट्रक मौके पर हेल्फर की मौत*
*नींद लगने से पेड़ से टकराई ट्रक मौके पर हेल्फर की मौत*
डोला— रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर स्टेडियम के पास 31/04/21 की सुबह तकरीबन 4:30 बजे छत्तीसगढ़ की माइनस खोगापानी से वाहन क्रमांक MP 65GA- 1368 में कोयला लोड कर राजनगर सीएचपी भेजा जा रहा था जहां वाहन पेड़ से जा टकराया जिसके कारण खलासी के बाएं साइड होने के कारण केबिन का हिस्सा हेल्फर के सिर पर पड़ने से हेल्फर दब गया।
*मौके से चालक हुआ फरार*
चालक द्वारा हेल्फर को हाइवा में ही दबा छोड़कर मौके से तुरंत फरार हो गया जिसके कारण लगभग आधे घंटे के बाद मृतक दीपक कोल की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि पैदल चलने वाले लोग सुबह तकरीबन 5:30 बजे टहलने जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने ट्रक एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई।
*सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम*
रामनगर पुलिस को घटने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए और देखा कि खलासी हाइवे में ही दबा हुआ है व चालक मौके से फरार है तो पुलिस द्वारा हेल्फर को निकालने के लिए तत्काल जेसीबी वाहन बुलाकर मृतक दीपक कोल पिता अमृतलाल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 विशेषर दफाई राजनगर को बाहर निकाला गया जिसके उपरांत मौका पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु बिजूरी हॉस्पिटल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
*चालकों से 24-24 घंटे चलवाए जाते हैं वाहन*
एसईसीएल में लगे कोयला परिवहन के वाहन मालिकों द्वारा वाहनों के ड्राइवरों से 24- 24 घंटे वाहन चलवाया जाता है जिसके कारण उनकी नींद पूरी ना होने के कारण यह घटना घटित हुई वहीं लोगों का यह भी मानना है कि अगर चालक घटना स्थल से भागा नहीं होता तो शायद दीपक को बचाया जा सकता था लेकिन ड्राइवर एवं मालिक की घोर लापरवाही के कारण दीपक कोल की मौके पर मौत हो गई।