*जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ईदगाह में पढ़ी गई ईद-उल-फितर की नमाज़, को गले से लगाकर जिला वासियों को दी शुभकामनाएं/पढ़े क्या है सच*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ईदगाह में पढ़ी गई ईद-उल-फितर की नमाज़, को गले से लगाकर जिला वासियों को दी शुभकामनाएं/पढ़े क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मुल्क की तरक्की एवं बेहतरी ईद में मांगी गई दुआओं पर जिला वासियों को दी शुभकामनाएं
मुल्क की तरक्की और बेहतरी की ईद में मांगी दुआ
कलेक्टर,एसपी ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश जिला उमरिया में इस्लामिक कलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को चांद दिखने के बाद मनाये जाने वाला त्यौहार ईद उल फितर सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया है। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने मुख्यालय स्थित ईदगाह में इमाम मौलाना साकिर अली साहब की इमामत में सैकड़ो की तादात में नमाज़ अदा की। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी,खास तौर से इस मौके पर बच्चों मे खासा उत्साह दिखा। ईद के मुबारक मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवम पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जिले वासियों को बधाई दी है
और सुख समृद्धि की कामना की है।मुख्यालय के अलावा चंदिया,नौरोजाबाद,पाली,मानपुर,अमरपुर,चिल्हारी,मेढकी सहित जिले के क़ई जगहों पर ईद-उल- फितर की नमाज़ अदा की गई है।इस मौके पर शहर में सुरक्षा चाक चौबंद की गई थी,हर चौक चौराहों पर पुलिस टीम मौजूद रही।