*पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम पर महायज्ञ की बैठक संपन्न*
जिला अमेठी उत्तर प्रदेश

पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम पर महायज्ञ की बैठक संपन्न
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के दादरा गांव के पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवी भागवत महायज्ञ के कार्यक्रम को लेकर आज दादरा के पूर्व प्रधान दल डपट बहादुर सिंह के दरवाजे पर एक बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सभी सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए सुनील कुमार एडवोकेट ने बताया कि देवी भागवत महायज्ञ के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हम सभी क्षेत्रवासी इकट्ठा हुए है। यह मां हिंगलाज की बत्तीसवें महायज्ञ का कार्यक्रम है आज सर्वसम्मति से 18 जनवरी को भब्य कलश शोभा यात्रा का समय निर्धारित किया गया है।
कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ मां हिंगलाज के मंदिर परिसर से प्रस्थान करेगी और बाबा पुरूषोत्तम दास मंदिर होते हुए गोमती नदी भद्दौर घाट तक जायेगी और वहां से कलश को भरकर वापस मां के दरबार में आयेगी। और पुनः 19 जनवरी से कथा प्रारंभ होगी और वही कथा के अंत में 26 जनवरी को हवन पूजन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात 28 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी क्षेत्रवासी प्रसाद ग्रहण करेंगे।
बाइट-सुनील कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट
(अमेठी जिला से ब्यूरो चीफ लालबहादुर यादव की रिपोर्ट)