*नेशनल हाईवे 30 राज्य मोटर गैरेज को तोड़कर चोरों ने दिया लूट का अंजाम देहात पुलिस अभी तक नहीं कर पाई विवेचना*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नेशनल हाईवे 30 राज्य मोटर गैरेज को तोड़कर चोरों ने दिया लूट का अंजाम देहात पुलिस अभी तक नहीं कर पाई विवेचना*
जी हां सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत थाना देहात नादान क्षेत्र नेशनल हाईवे 30 तिलोरा के पास खुली राज्य मोटर्स गैरेज में दुकान तोड़कर लगभग ₹50000 की चोरों ने की चोरी ऐसा गैरेज का मालिक बाल्मिक साहू ने जानकारी देते हुए थाना देहात नादान में सुबह लिखित में दी गई
शिकायत लेकिन अभी तक थाना देहात पुलिस ने नहीं की विवेचना क्या शिकायत करने पर पुलिस इंक्वायरी करना सही नहीं समझती या फिर गरीब के गैरेज में चोरी हुई है इसलिए नजर अंदाज कर रही है
अब देखना यह है कि एक बार लिखित में शिकायत भी की गई दूसरी बार फोन पर शिकायत और अब खबर भी चलाई जा रही है इस पर थाना देहात थाना प्रभारी क्या कार्यवाही करेंगे या फिर नहीं
*पढ़िए सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट*