*नगर परिषद रामनगर में CMO लालजी ताम्रकार से आगे बढ़कर निकला सफाई दरोगा/ पढ़कर जानिए क्या है सच*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नगर परिषद रामनगर में CMO से बढ़कर अपने आप को उच्च अधिकारी समझते हैं सफाई दरोगा इसलिए लगा है शहर गंदगी का अंबार*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील रामनगर में CMO लालजी ताम्रकार कि नहीं कर्मचारियों का चल रहा है
कायदा कानून इसलिए रामनगर की गलियों में लगा है गंदगी का अंबार सीएमओ से कई बार शिकायत की गई लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं होती क्योंकि इन दिनों में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रामनगर के नगर परिषद में सीएमओ लालजी ताम्रकार तथा इनके सफाई दरोगा नशे में चूर है की इसलिए बार-बार शिकायत करने पर भी वार्ड क्रमांक 2 गली नंबर 1 में 1 महीने से नाली जाम पड़ी है और तो और कभी भी गली नंबर 1 में झाड़ू तक नहीं लगती ।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो सैया कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत एकदम फिट हो रही है क्योंकि सीएमओ साहब तो सीएमओ साहब इनके कर्मचारी भी शायद अपने आप को सीएमओ का ऊपर अधिकारी मानते हैं एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई स्वच्छता अभियान को लेकर नए भाषण देते रहते हैं और एक तरफ महाशय नगर परिषद रामनगर के सीएमओ को देख लीजिए इनको किसी से कोई मतलब नहीं है यह तो अपनी मनमर्जी ही करेंगे इन को किसी का डर नहीं है जिसको जो करना है कर ले
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)