*जिला सतना कलेक्टर ने रोजगार दिवस के कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रकरण स्वीकृत- करें वितरण/पढ़े क्या है सच*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला सतना कलेक्टर ने रोजगार दिवस के कार्यक्रम में अधिकाधिक प्रकरण स्वीकृत- करें वितरण/पढ़े क्या है सच*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
विशेष डीएलसीसी की बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश जिला सतना में 24 अगस्त 2022 को त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के बाद प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस के प्रतिमाह आयोजन का सिलसिला पुनः प्रारंभ हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को इंदौर में आयोजित रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय समारोह से सभी जिला मुख्यालय के समारोह को लाइव संबोधित करेंगे। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में रोजगार मूलक और बैंक सहायित योजनाओं में अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत और वितरण के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारी और बैंकर्स की विशेष डीएलसीसी की बैठक आहूत पर दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, एलडीएम एपी सिंह, उप संचालक पशुधन डॉ प्रमोद शर्मा, उपसंचालक कृषि केसी अहिरवार, आजीविका मिशन शहरी और ग्रामीण के जिला परियोजना प्रबंधक एवं बैंकों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि विगत रोजगार दिवस के मेलों में सतना जिले का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जिला सर्वप्रथम स्थान पर था, जो अब चौथे स्थान पर आ गया है। अब पुनः चालू वित्तीय वर्ष में रोजगार दिवस के कार्यक्रम में बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस देवें। योजनाओं और कार्यक्रमों में अधिकाधिक हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत और वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि बैंकों में प्रस्तुत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना, स्व-सहायता समूह और विभिन्न विभागों की रोजगार हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरणों में स्वीकृति और वितरण की कार्यवाही दो दिवस में पूर्ण करें।
महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगा। सभी संबंधित विभाग और बैंकर्स अपने हितग्राहियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में समय से उपस्थित कराएं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में पुनः बैंकर्स गति लाते हुए जिले का स्थान सर्वापरि रखने में सहयोग करें। रोजगार दिवस के कार्यक्रम के लिए सभी संबंधित बैंकों ने अपने लक्ष्य अनुसार मंच से डमी चेक वितरण के लिए 77 चेक तैयार करने और सभी बैंकों ने कुल मिलाकर 1110 प्रकरणों में ऋण स्वीकृति एवं वितरण किए जाने की वचनबद्धता व्यक्त की।