*मां शारदा स्व सहायता समूह के बंसीपुर खरीदी केंद्र में दबंगों ने पहुंचकर रिवाल्वर चाकू दिखाकर जान से मारने की दिए धमकी*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मां शारदा स्व सहायता समूह के बंसीपुर खरीदी केंद्र में दबंगों ने पहुंचकर रिवाल्वर चाकू दिखाकर जान से मारने की दिए धमकी*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला मैहर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रही खरीदी केंद्र मां शारदा सहायता समूह करूआ खरीदी केंद्र तनाजा बंशीपुर 25 अप्रैल 2022 समय रात्रि 11:00 बजे के आसपास गुंडों के द्वारा कर्मचारियों पर जानलेवा किया गया हमला
दमग गुंडों ने खरीदी केंद्र अपना खराब गेहू रात्रि 11:00 बजे तौल कराने के लिए नशे में धुत होकर पहुंच गए जहां पर गुंडागर्दी करते हुए कर्मचारियों को दबंगई के साथ कोटेदार संतु सिंह पटेल , लल्लू सिंह पटेल राम विश्वास पटेल, सत्येंद्र सिंह पटेल एवं एक उनका अन्य साथी चाकू कट्टा डंडा लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे खरीदी केंद्र पर कर्मचारियों के ऊपर डंडे से किया गया प्रहार जिसमें वहां पर उपस्थित कर्मचारी मृगेंद्र सिंह पटेल एवं पंकज सिंह पटेल एवं उनके अन्य साथियों पर प्रहार किया गया जिसमें वह अपने खरीदी केंद्र प्रभारी राम सिंह पटेल को दूरभाष में चर्चा कर जानकारी दीये और प्रभारी के पहुंचते ही दबंग गुंडों ने वहां से फरार हो गए
मृगेद्र सिंह के बाएं पैर में राठ से घुटनों पर किया गया जोरदार हमला जिससे उनके पैर पर सूजन मौजूद है
पंकज पटेल के आंख पर गुंडों के द्वारा मारा गया जिनकी उनकी आंखें पूरी तरह से लाल एवं सूजन पड़ी हुई है
जिसकी जानकारी देहात नादान थाना को दूरभाष के माध्यम से किया गया और 100 डायल पर शिकायत किया गया जिसमें 20 से 30 मिनट के बाद 100 डायल मौके घटना स्थल पर पहुंची तब तक दबंग गुंडों ने वहां से फरार हो चुके थे
इसके बाद 100 डायल पर पदस्थ कर्मचारी वीरेंद्र दुबे मौके पर पहुंचकर अपना काम पूरा किए इसके बाद वह वहां से चले गए उसी बीच रात्रि में प्रताड़ित व्यक्ति नादान देहात थाने पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं लेकिन जिस तरह दबंग गुंडों ने उनके साथ घटना घटित किए उस तरह का एएसआई वीरेंद्र चौबे रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसकी शिकायत फरियादी ने 181 पर कंप्लेन किया जिसका कंप्लेंट नंबर 1741 1575 है वहां के सूत्रों के द्वारा यह बताया गया कि वीरेन्न चौबे 4 से 5 वर्ष से पदस्थ हैं जानकारी के मुताबिक यह बताया गया कि बीच में इनका ट्रांसफर 1 दिन के लिए हुआ क्यों क्योंकि एएसआई चौबे ने देहात थाने में अपना कब्जा जमा कर रखे हुए हैं जो चाहते हैं वही होता है टीआई कितने आए और कितने चले गए लेकिन एएसआई चौबे अभी भी देहात नादान थाने में पदस्थ हैं ऐसा क्यों क्योंकि जनता इस कर्मचारी से पूरी तरह से परेशान नजर आ रही है अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय ऐसे लापरवाह एएसआई के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं और अन्यत्र कितने दिन के अंदर देहात थाने से हटाए जा सकते हैं
यदि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक महोदय कार्यवाही नहीं करते तो यह है माना जाएगा कि इनकी भी मिलीभगत से यह कर्मचारी गढ़ बनाकर उस क्षेत्र में रह रहा है
यह खबर उनके शिकायतकर्ता के द्वारा बताई गई और लिखी गई
सबसे बड़ी बात यह है कि खरीदी केंद्र प्रभारी राम सिंह के द्वारा मैहर एसडीएम एवं तहसीलदार को इस घटना की जानकारी देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचे क्या ऐसे अधिकारी इतनी बड़ी घटना को अंजाम का इंतजार कर रहे हैं
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर