*स्लीमनाबाद के जंगल मे गड़ी हुई लाश मिलने से ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर किया चक्काजाम एवं प्रदर्शन फिर पुलिस ने दी समझाइश*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*स्लीमनाबाद के जंगल मे गड़ी हुई लाश मिलने से ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर किया चक्काजाम एवं प्रदर्शन फिर पुलिस ने दी समझाइश*
(आगे पढ़िए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश कटनी जिला के अंतर्गत स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र धरवारा ग्राम निवासी शिवम नामक नाबालिक युवक का कल शव जंगल में गड़ा हुआ मिला,जिससे आक्रोशत परिजन व ग्रामीणों ने कल भी सड़क पर बैठ धरना दिया था और इसकी सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद व जिले की पुलिस बल मौके पर पहुँच परिजन व ग्रामीणों को घंटो समझाई देने के बाद चक्का जाम खुलवाया था, लेकिन आज दोबारा धरवारा ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण इस हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर बैठ चक्का जाम कर दिया।
धरवारा ग्राम के रहने वाले 16 वर्षीय मृतक शिवम यादव के परिजनों के बताए अनुसार मृतक शिवम को 6 जानवरी की शाम को ग्राम के निवासी प्रवीण चौधरी नामक युवक घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह रात को घर नही पहुँचा,जब मृतक शिवम के परिजनों ने प्रवीण से शिवम के बारे में पूछा तो वह अलग-अलग जगह बता ग़ुमराह कर रहे थे, जिसके बाद परेशान परिजनों ने स्लीमनाबाद थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,
लेकिन कल घने जंगल मे शिवम का शव गड़ा हुआ मिला था, जिससे परिजन व ग्रामीण आक्रोशत हो गए और कल ही सड़क पर धरना दे दिया था। जिसके बाद स्लीमनाबाद की पुलिस ने 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छान बिन कर रही है, लेकिन आज दोबारा धरवारा ग्राम के सैकड़ो लोग व यादव समाज के लोगो ने इस कार्यवाही से न खुश हो स्लीमनाबाद के नेशलन हाइवे पर धरना दे चक्का जाम कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद व जिले का पुलिस बल मौके पर पहुँच गए और घंटो समझाईस के बाद ग्रामीणों को नेशनल हाइवे से हटाया गया।, जिले के एडिशनल एसपी मनोज केडिया ने बताया कि इस हत्या के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है और बहुत जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा।