*सोहागपुर पुलिस ने चोरी़ का सामान ले जाते ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सोहागपुर पुलिस ने चोरी़ का सामान ले जाते ट्रक सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/जिले में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निदेर्शन में कायर्वाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके तहत 27अगस्त 2021 को शासकीय वाहन से हमराह स्टाप काण् सउनि. कन्हैया लाल, काण्प्रआर .लवकेश शुक्ला, काण् प्र.आर. प्रेम सिहं, आरक्षक हीरालाल महरा के कस्बा पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना मिली कि एक चार पहिया ट्रक क्रं. MP-20-GB-0975 जो पीले रंग के त्रिपाल से बंधा है, जिसमे चोरी का लोहे का समान पाईप बगैरह व छोटा अन्य समान तथा ऊपर कागज का पुट्ठा लोड है जो अमलाई से लोड़ होकर शहडोल नया बाई पास रोड कोनी तिराहा होते हुये जबलपुर जायेगा की सूचना पर हमराह स्टाप व अन्य दो स्वतंत्र साक्षी के रवाना होकर न्यू बाई पास कुदरी मेडिकल चैराहे के पास पहुंचकर ट्रक क्रं. MP-20-GB-0975 आता देखकर रोंका गया एवं ट्रक में लोड़ सामग्री को खाली कर देखने पर लोड कागज पुट्ठों के नीचे देखने पर लोहे का चोरी का सामान लोड होना पाया गया है। मौके से आरोपी चालक आशीष कुमार दुबे पिता बिहारीलाल दुबे उम्र 28 साल निवासी कंजिया थाना ढीमर खेडा जिला कटनी म.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41(1-4) जा.फौ. एवं 379 ताहि. के तहत प्रथक से कायम किया गया है ।