*टूटे फूटे सामग्रियों से जिला अस्पताल का हो रहा सौंदर्यीकरण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

टूटे फूटे सामग्रियों से जिला अस्पताल का हो रहा सौंदर्यीकरण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/07 जून 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में साफ-सफाई स्वच्छता अभियान अनवरत चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल शहडोल में सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प अस्पताल में टूटे-फूटे पलंग व अन्य सामग्रियों की मरम्मत एवं पेंटिग आदि कराकर उनका उपयोग रेंलिग, आवारा पशुओ को रोकने के लिए काऊ कैचअप बनाकर किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य खराब सामग्रियों का उपयोग जिला अस्पताल के कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने बताया कि जिला अस्पताल के सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प के लिए वे और उनका स्टाफ सतत प्रयास कर रहा है। जिला अस्पताल प्रदेश स्तर पर कई बार अपना परचम लहराकर पुरूस्कृत भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में खराब सामग्रियों का बेहतर उपयोग का नवाचार किया गया जो दूसरे शासकीय कार्यालयों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत साबित होगा।