*लगातार खबर चलने के बाद खानापूर्ति के लिए हटाया गया सतना बस स्टैंड का अतिक्रमण*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*लगातार खबर चलने के बाद खानापूर्ति के लिए हटाया गया सतना बस स्टैंड का अतिक्रमण*
जी हां मध्य प्रदेश के अंतर्गत सतना जिला का बस स्टैंड बना अतिक्रमण का अड्डा आने जाने वाले लोगों के साथ कभी भी हो सकती है एक बड़ी दुर्घटना और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी सो रहे है
कुंभकरण की नींद और सतना का बस स्टैंड चिल्ला रहा है अतिक्रमण हटाओ अतिक्रमण हटाओ चिल्लाते हुए देखकर राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की पत्रकार के द्वारा 3 दिनों से लगातार खबर चलने के बाद खाना पूर्ति के लिए हटवाया गया
अतिक्रमण क्योंकि आज सुबह अतिक्रमण अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति के लिए हटाया गया और फिर 1 घंटे के बाद ठेला वाले एवं ऑटो वालों के द्वारा अतिक्रमण नजर आया लोगों ने कहा आखिर सतना बस स्टैंड को अतिक्रमण से आजादी कब दिलवा आएंगे जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी क्योंकि जो बस की टाइमिंग नहीं है तो भी 4 घंटा पहले से ही खड़ी हो जाती है और बस चालकों को पैसेंजर से भरी बस निकालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है जिले का प्रशासन इसलिए अतिक्रमण हटाने में हो रहा नाकामयाब
*पढ़िए सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी के साथ तहसील रघुराज नगर से पियूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट*