आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का 25 जुलाई को होगा प्रशिक्षण
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का 25 जुलाई को होगा प्रशिक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में 25 जुलाई को सुबह 11:30 बजे समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईएफएमआईएस में प्रदाय किए गए आईडी एवं पासवर्ड, कोषालय में प्रस्तुत किए जाने वाले दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही कोषालय संहिता के नियमों एवं परिशिष्टों की परिचर्चा, वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2020 में आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए वर्णित वित्तीय अधिकारों पर परिचर्चा होगी। प्रशिक्षण में ई-जीपीएफ व डीपीएफ प्रक्रिया तथा फेल्ड चालान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, ताकि कोषालय व वित्तीय संबंधी कार्यों में कोई असुविधा न हो।