*रामपुर बघेलान के सीईओ की तानाशाही का विरोध करते हुए जल्द ही कुछ पत्रकार एवं बजरंग दल विधायक से मिलकर हटाने के लिए करेंगे मुलाकात*
तहसील रामपुर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामपुर बघेलान के सीईओ की तानाशाही का विरोध करते हुए जल्द ही कुछ पत्रकार एवं बजरंग दल विधायक से मिलकर हटाने के लिए करेंगे मुलाकात*
सतना जिला तहसील रामपुर बघेलान रामपुर बघेलान. बजरंग सेना के संभागीय महासचिव आनंद पांडे अपने दलबल सहित जिला तथा संभागीय वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मिलने सीईओ साहब को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देने गई तथा ग्रामीण के किसी योजना का लाभ नहीं मिल इस विषय पर सीईओ साहब से अवगत करने गई लेकिन सीईओ कार्यालय पहुंचे सीईओ साहब की हठधर्मिता के कारण सभी वरिष्ठ बजरंग सेना के कार्यकर्ता खाली हाथ लौटे यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा होता है
क्या लोकतंत्र में ऐसे हठधर्मिता के अधिकारी का होना शुभ संकेत होता है ऐसे अधिकारियों से जनपद पंचायत के नागरिक क्या आशाएं लगा सकती है अपने आप को यह अधिकारी बड़े नेताओं से पहुंच बता कर जनता तथा संगठन को डरा वाना चाह रहा है
इसके किए हुए करतूत जनता जानती है इसकी सेटिंग इस तरह से सेटिंग है कि कुछ सरपंच सचिव से की महीना इनके ऑफिस पर बैठे-बैठे आती रहती है अगर गहराई से इस अधिकारी के ऊपर जांच पड़ताल की जावे तू भ्रष्टाचार का बादशाह निकलेगा बजरंग सेना के साथ कुछ पत्रकार साथी भी उपस्थित थे
जिनमें प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष सुधाकर त्रिपाठी पत्रकार कार्यकर्ता संघ की कोटर उपाध्यक्ष शिवेंद्र पाठक तथा कार्यकर्ता संघ के ही तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी तथा दैनिक सतना स्टार समाचार पत्रकार ऋषिकेश त्रिपाठी भी बजरंग सेना के कार्यक्रम में आए हुए थे
बजरंग सेना के महासचिव आनंद पांडे ने कहा है कि ऐसे हठधर्मिता अधिकारी के ऊपर अगर कार्यवाही नहीं होती तो बजरंग सेना के जिला तथा संभागीय कार्यकर्ता मिलकर ऐसे अधिकारी को रामपुर जनपद पंचायत से बदला जावे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम लोग एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय एसडीएम रामपुर तथा विधायक को ज्ञापन सौंपा जावेगा तुरंत रामपुर से ऐसे अधिकारी को हटाया जावे जब की बजरंग सेना के संभागीय महासचिव आनंद पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं सहित एसडीएम तथा टीआई साहब एवं बिजली विभाग के बाबू को कोरोना सम्मान पत्र दिए मगर सीईओ साहब इनसे भी बड़े निकले तथा सम्मान पत्र लेना अस्वीकार कर दिए।
(मध्य प्रदेश से राजमणि पांडे की रिपोर्ट)




