*थाना रामनगर के अंतर्गत परिवार में कल रात 12:30 के लगभग एक पीड़ित परिवार घर में घुसकर कुछ असामाजिक दबंगों ने की मारपीट एवं गरीब परिवार को दी जान से मारने की धमकी मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन अभी तक पीड़ित पिता लगा रहा है न्याय की गुहार*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*पीड़ित परिवार के घर पर कल रात 12:30 के लगभग घर में घुसकर कुछ असामाजिक दबंग लोगों ने की मारपीट एवं गरीब परिवार को दी जान से मारने की धमकी मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार लगा रहा है न्याय की गुहार*
सतना जिला रामनगर थाना अंतर्गत नगर परिषद वार्ड क्रमांक नंबर 15 में कल रात्रि 12:30 बजे कुछ असामाजिक तत्व के गुंडों के द्वारा अयोध्या पटेल पिता कमला पटेल के घर में घुसकर अयोध्या पटेल के बेटे को आवाज देकर के बाहर लाकर मारपीट किए जिसमें यह मामला संगीन मामला है रात्रि 23 फरवरी 2021 का घटना है जोकि अयोध्या पटेल के बेटे ने रामनगर में शराब की दुकान पर काम करता है कुछ माह पहले रीवा रोड पर बाबा दा ढाबा में अवैध तरीके से बाहर से शराब मंगवाया जाता है
जिसकी शिकायत लगते ही रामनगर पुलिस ने जब तक की थी उसी बात को लेकर के रामनगर के दबंग रजनीश पटेल उर्फ रज्जन पिता राम सुशील पटेल रजनीश पटेल पिता राजभवन पटेल इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ रात्रि घटना का अंजाम दिया और मारपीट करने लगे तभी वहां के लोग बीज बचाओ किए और हैंडल 100 वाहन को सूचना दिए जिसमें इन मुलजिम ओ को पुलिस के हवाले किए लेकिन रामनगर पुलिस मुलजिम को अपने गिरफ्तार में लेने के बावजूद भी रात्रि में ही छोड़ दिया गया जिसमें यह जो लोग हैं राजनैतिक नेताओं के बीच के हैं इनका यह झगड़ा करना गुंडागर्दी करना आए दिन का पैसा है और सुनील पटेल के पिता के द्वारा यह बताया गया कि मेरे बेटे के साथ जान लेने का प्रयास किया गया
लेकिन जब हम लोगों के द्वारा रिपोर्ट की गई तो रामनगर थाने में रिपोर्ट लिखने से आनाकानी की गई और हम लोगों को कोई रिसीव नहीं दिया गया और मुलजिम को छोड़ दिया गया अब देखना यह है कि ऐसे व्यक्तियों के ऊपर माननीय कलेक्टर महोदय माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय इस संज्ञान मामले को कितनी गहराई से जांच करते हैं यदि इन मुलजिम के ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह सिद्ध होगा कि शासन प्रशासन का पूरी तरह से ऐसे दबंगों के ऊपर छायाछात्र है
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
यदि इन दबंगों के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो आवेदक के ऊपर कभी भी अपनी लंबी घटना हो सकती है
*मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*