*हाथियों ने मकान तोड़कर मचाई उत्पाद ग्रामीण वासियों में मचा हड़कंप/पढ़े क्या है सच*
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

हाथियों ने मकान तोड़कर मचाई उत्पाद ग्रामीण वासियों में मचा हड़कंप
हाथियों ने मचाया उच्चपात जिससे ग्रामीण वासी हैं दहसत में
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला भरतपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरुआ के आश्रित ग्राम करचा में नौ हाथियों का दल पहुंचा और तिलख राज बालंद का घर को छती ग्रस्त कर दिया
वहीं पड़ोसी इंद्रभान सिंह बालंद का कर कि एक कोने का दीवाल तोड़ दिए और ग्राम पंचायत बरौता में बोदरा टोला में हीरा सिंह गोंड के घर को एक तरफ का दीवाल तोड़े और छानी खपड़ा जमीन पर गिरा दिए दोनों मामला वन परिक्षेत्र बहरासी का मामला है
जब वन परिक्षेत्रा अधिकारी को पता चलते ही गांव में आकर सूचना देने लगे है नौ हाथियों का दल आगे निकल चुका है
दूसरा हाथियों दल फिर आ रहे हैं जिसमें दस हाथियों का दल है ग्रामीण बता रहे थे।
इससे यह प्रतीत होता है की वन परीक्षेत्र अधिकारी जंगल विभाग संभालने में नाकामयाब हो रहे
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से तहसील कोटा ढोल से शिवप्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट