*धमनीकला के सरपंच एवं उप सरपंच ने स्कूल के अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में लगाए आवेदन तो कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

धमनीकला के सरपंच एवं उप सरपंच ने स्कूल के अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जनसुनवाई में लगाए आवेदन तो कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्राम पंचायत धमनीकला के सरपंच एवं उप सरपंच द्वारा स्कूल के अतिक्रमण हटाने की मांग [co
कमिश्नर ने जनसुनवाई में संजीद्गी से लोंगों की सुनी समस्याएं एवं संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/26 अप्रैल 2022/
कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में आज शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम धमनीकला पंचायत के सरपंच एवं उप सरपंच ने आवेदन देकर बताया कि गांव के स्कूल की भूमि में भाईया लाल बैगरहा ने अतिक्रमण कर रखा है जिस कारण वहां पर खेल मैदान भी नही बचा है उनके आवेदन को कमिश्नर ने तहसीलदार सोहागपुर की ओर भेजकर जांच कराने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत साबो के ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर कमिश्नर को बताया कि यात्री प्रतिक्षालय के पास शराब दुकान खोली गई है जहा दिन-रात महिलाओं, जन सामान्य आदि का आना जाना बना रहता है, शराब दुकान से शराब लेकर यात्री प्रतिक्षालय में पी जाती है जिससे लोंगो को कठिनाईयां होती है और भविष्य में किसी भी प्रकार घटना घटने से अनदेखा नही किया जा सकता है। अतः उक्त शराब दुकान को अन्यत्र हटाई जाए। इसी तरह अनूपपुर के सहकारिता निरीक्षक आरएम सोनी ने आवेदन देकर बताया कि विगत 2 वर्ष से अधिक मेरी विभागीय जांच अपर कलेक्टर अनूपपुर के यहां से प्रतिवेदन नही आने पर लंबित है मै जुलाई 2022 में सेवा निवृत्त हो जाऊगा जिससे मेरा पेंशन प्रकरण लटक जाएगा। अतः विभागीय जाच का प्रकरण शीघ्र निराकरण किया जाए। इस पर कमिश्नर ने उपायुक्त से दूरभाष पर निर्देश दिलवाते हुए तत्काल प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह तहसील गोहपारू के ग्राम देवरी निवासी जगन्नाथ बैगा सहित अन्य लोगों ने आवेदन देकर बताया कि हम लोगों की भूमि का सीमाकंन चार वर्ष से लंबित है राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमाकंन नही करने एवं हीलाहवाली करने के कारण हम लोग परेशान है। कमिश्नर ने तहसीलदार गोहपारू को तत्काल सीमाकंन कराकर प्रकरण का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
Lग्राम पोस्ट नवागांव के देवीदीन साहू ने आवेदन में बताया कि मेरी माता के नाम किसी भी प्रकार का कोई ऋण नही लिया गया कि परन्तु सेवा सहकारी समिति पलसउ के प्रबंधक द्वारा मेरे खाते से राशि आहरित कर ली गई। इसी के साथ ही हार्षित कुमार द्विवेदी ग्राम गरफादिया पोस्ट बेम्हौरी ने आवेदन देकर बताया कि बिना ग्राम सभा के और ग्रामवासियों के बिना सूचना के सचिव तुलसीदास सिंह द्वारा वार्डाें का परिसीमन कर लिया गया है। उक्त आवेदनों को कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों की ओर भेजकर त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई कार्यक्रम में इसी प्रकार अन्य ग्रामों से दूर-दराज के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं के आवेदन दिए जिनके आवेदनों एवं उनके मौखिक बताए गए समस्यायों को कमिश्नर ने संजीद्गी के साथ सुनते हुए उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मनीषा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।