*हाथियों के समूह से डूमरकछार,बैगानटोला, पाव टोला के ग्रामीणों में दहशत का माहौल*
, अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

हाथियों के आने से अनूपपुर जिले में अलर्ट जारी, जिला प्रशासन द्वारा की जा रही निगरानी
हाथियों के समूह से डूमरकछार,बैगानटोला, पाव टोला के ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अनूपपुर/डोला
हाथियों के समूह द्वारा ग्रामीणों के बाउंड्री, दरवाजा एवं धान की फसलों का किया नुकसान हाथियों के समूह में समलित मादा हाथी द्वारा एक बच्चें को जन्म दिया गया 30 सितम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ सीमा से 27 सितंबर की शाम 39 हाथियों के समूह द्वारा प्रतिदिन देर शाम से भोर तक कोतमा वन परिक्षेत्र के टांकी,मलगा बीट के महानीम कुंडी एवं मलगा के जंगलों में दिन भर रूकने बाद शाम होते ही आस-पास के गांव के घरों तथा धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं 29 सितंबर की सुबह सेमरा बीट तथा ग्राम पंचायत फुलकोना के सैतिनचुआ गांव के जंगल में हाथियों का विचरण हो रहा है।
मादा हाथी द्वारा जंगल मे एक बच्चे को दिया जन्म
ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर वन विभाग के मैदानी कर्मचारी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया इस दौरान ग्रामीणों समूह बनाकर गांव से जंगल की ओर जाने वाले पगडंडी रास्तों में जंगल से बड़े बड़े पेड़ों की झाड़ियां काटकर पगडंडी रास्तों में बिछा कर आमजन तथा अन्य जानवर के प्रवेश हेतु बंद किया गया बुधवार की शाम 6:00 बजे महानीम कुंडी एवं तिलवारी जंगल से होकर 4 किलोमीटर दूर स्थित नगर परिषद डूंमरकछार के बैगानटोला एवं पावटोला में हाथियों की समूह द्वारा कहर बरसाया गया इस दौरान 17-18 ग्रामीणों के कच्चे मकानों की दीवारें,बाउंड्रीवाल,दरवाजा तोड़कर कच्चे मकानों में रखे धान सब्जी एवं अन्य खाद्य सामग्रियों को अपना सेवन बनाया बाड़ियों में लगी सब्जियां एवं आसपास के खेतों में लगी धान की हरी फसल एवं अन्य तरह की फसलों को पूरी रात चट करते रहे इस दौरान हाथियों की आने की संभावना को देखते हुए
स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत टांकी के बैगनटोला ग्राम पंचायत फुलकोना के सैतिनचुआ भलमुडी एवं नगरपरिषद डूमरकछार के बैगानटोला पावटोला के ग्रामीणों जो जंगल के किनारे या जंगल में बसे लोगों को वाहनों के माध्यम से ग्राम पंचायत के भवनों एवं नगर परिषद के भवनों में सुरक्षा की दृष्टि से पहुँचाया गया।
बस्ती में पहुंचा हाथियों का समूह प्रशासन हुआ अलर्ट
अचानक हाथियों के समूह द्वारा डूमरकछार के बैगानटोला एवं पावटोला में आने पर प्रशासन के हाथपैर भूल गए इस दौरान एसडीओ वन अनूपपुर के.बी. सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदौरिया थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार वन विभाग एवं पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हटाया तथा हाथियों के समूह को पटाख़ा एवं मसाल के माध्यम से गांव के बाहर किया गया तथा मोबाइल टीम के द्वारा एलाउंस कर ग्रामीणों को अकेले जंगल या जंगल से लगे इलाके में जाने से रोका गया
इस दौरान पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के मनेंद्रगढ वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र के भाैता एवं उसाड जाने वाले मार्ग को वन विभाग द्वारा बैरियर लगाकर आम जनों का आना जाना रोका गया वन विभाग मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारी हाथियों के समूह के विचरण पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं।